Khabarwala24 Hapur News: हापुड़ के सदर कोतवाली इलाके में एक अधिवक्ता पर हत्या का प्रयास हुआ। मोदीनगर रोड पर बदनौली गांव के चौधरी ढाबे पर दोस्त के साथ खाना खा रहे अनुज कुमार पर कुछ गुंडों ने बेरहमी से हमला बोल दिया। पिस्टल की बट से पीटा, भैंसा-बुग्गी की पौनियों से लाठियां जड़ीं और मफलर से गला दबाने की कोशिश की। एक आरोपी ने ‘जीजा’ न बोलने पर हवाई फायरिंग तक कर दी। गनीमत रही कि आसपास के लोग पहुंच गए, वरना जान पर बन सकती थी। पीड़ित ने तुरंत पुलिस में शिकायत की, मुकदमा दर्ज हो गया। पुलिस आरोपी ढूंढ रही है।
घटना का पूरा विवरण: ढाबे पर अचानक धमाल मचाया (Hapur News)
9 नवंबर की शाम को अनुज कुमार अपने दोस्त हैप्पी के साथ बदनौली गांव के चौधरी ढाबे पर रोटी-सब्जी का मजा ले रहे थे। तभी अचानक भैंसा-बुग्गी दौड़ाते हुए कुछ युवक ढाबे पर धमक आए। उनके पीछे दो काली स्कॉर्पियो कारें भी थीं। गांव उपैड़ा का अंकित नाम का लड़का सबसे आगे था। उसने जेब से पिस्टल निकाल ली और चिल्लाया, “अगर तू मुझे जीजा नहीं बोलेगा तो ठीक से मार दूंगा।” अनुज ने विरोध किया तो अंकित ने हवा में गोली चला दी।
इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। अंकित, कस्तेल की मढैय्या का बिट्टू, दस्तोई का कौशल, दादरी गांव का मुन्नू और उनके साथ 6-7 और साथी अनुज पर टूट पड़े। गालियां बकते हुए डंडों और पौनियों से पीटा। अंकित ने पिस्टल की बट से सिर पर वार किया, खून बहने लगा। फिर सबने मिलकर अनुज के हाथ पकड़े और अंकित-बिट्टू ने उसके गले में लिपटा मफलर खींचकर सांस रोकने की कोशिश की। अनुज बेहोश हो गए। चश्मा भी टूट गया।
आसपास वालों ने बचाया, आरोपी भागे (Hapur News)
ढाबे पर खाना खा रहे दूसरे लोग दौड़े आए। उन्होंने आरोपी को धक्का देकर अनुज को छुड़ाया। आरोपी चिल्लाए, “अगली बार जान ले लेंगे” और स्कॉर्पियो में सवार होकर फरार हो गए। अनुज को होश आया तो उन्होंने तुरंत सदर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। एसएचओ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 323 (मारपीट), 504 (अपमान) और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
पुलिस की कार्रवाई: जल्द गिरफ्तारी का भरोसा (Hapur News)
पुलिस ने मौके पर जाकर सबूत जुटाए। आरोपी लोकल गुंडे हैं, जो भैंसा-बुग्गी रेसिंग में माहिर। एसएचओ ने कहा, “टीमें लगी हैं। सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे हैं। जल्द ही सबको पकड़ लेंगे।” अनुज ने बताया कि ये लोग पहले भी इलाके में दहशत फैलाते हैं। हापुड़ पुलिस ने सख्ती बरतने का वादा किया है।
यह घटना हापुड़ जिले में बढ़ते अपराध की याद दिलाती है। अधिवक्ता जैसे पढ़े-लिखे लोग भी असुरक्षित महसूस कर रहे। स्थानीय लोग कहते हैं कि भैंसा-बुग्गी दौड़ाने वाले युवक अक्सर शराब पीकर हंगामा करते हैं। जिला प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए। अनुज का इलाज चल रहा है, लेकिन मानसिक सदमा गहरा है। पुलिस से उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















