Kartik Purnima Ganga Mela Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur)(अमजद अली) : कार्तिक पूर्णिमा पर गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले एतिहासिक गंगा मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा और पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा मेला स्थल पर पहुंचे। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मेला स्थल का निरीक्षक कर तैयारियों का जायजा लिया।
शनिवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा और एसपी अभिषेक वर्मा मेला स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों को मेला क्षेत्र में खड़ी फसलों को कटाने और सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिस विभाग के पास मेला संबंधित जो जिम्मेदारी है वह समय से पूरा करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कार्तिक मेले की देश भर में है अलग पहचान
गंगानगरी तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक मेले की अपनी अलग ही पहचान है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का यह सबसे बड़ा मेला होता है, जो करीब छह किलोमीटर से भी ज्यादा क्षेत्रफल में लगता है। इस मेले में उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं। आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले इस मेले की शुरूआत दीपावली होने के बाद से ही हो जाती है। मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने अपनी रणनीति अभी से बनानी शुरू कर दी है।
राजपाठ से पांड़वों का हो गया था मोहभंग
बताया जाता है कि गढ़ गंगा में लगने वाले इस कार्तिक मेले की मान्यता है कि महाभारत युद्ध के दौरान मारे गए वीर योद्धाओं के शवों को देखकर पांड़वों का मन व्याकुल हो उठा था। पांड़वों में राजपाठ से मोहभंग की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिस पर भगवान श्रीकृष्ण को चिंता हुई, तो वह कार्तिक माह में पांड़वों को अपने साथ लेकर गढ़ खादर में आए। यहां उन्होंने कई दिन तक पड़ाव डालकर गंगा स्नान सहित पांड़वों से धार्मिक अनुष्ठान कराए। पांडवों को शोक से निकालने के लिए श्रीकृष्ण ने यहां मृत आत्माओं की शांति के लिए यज्ञ और दीपदान किया, तभी से कार्तिक पूर्णिमा के दिन गढ़मुक्तेश्वर में स्नान और दीपदान की परंपरा शुरू हो गई।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम अंकित कुमार, सीओ आशुतोष शिवम,थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे।
















