Khabarwala 24 News Hapur: Jila Panchayat Hapur जिला पंचायत की बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक काफी हंगामेदार रही। वार्ड संख्या 12 से जिला पंचायत सदस्य सिमरन चौधरी ने अध्यक्ष रेखा नागर पर पक्षपात और उनके वार्ड में विकास कार्य न कराने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया। इसको लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। कुछ देर बाद रेखा नागर इस्तीफा स्वीकार किए बगैर सभागार से चली गईं। वहीं, गांवों में अवैध प्लाटिंग और निर्माण को लेकर भी जमकर हंगामा हुआ। बैठक में करीब 19 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट पास हुआ।
बुधवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे जिला पंचायत के सभागार में अध्यक्ष रेखा नागर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कुल नौ प्रस्ताव रखे गए। इसमें आठ प्रस्ताव पास हो गए। प्रस्ताव संख्या सात में जिला पंचायत रिक्त कर निरीक्षक एवं अनुभागीय मुख्य लिपिक के पद पर पात्रता के आधार पर पदोन्नति पर विचार होना था। यह प्रस्ताव पास नहीं हो सका। जबकि, करीब 12 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का बजट पास किया गया। इस बजट में से 50 प्रतिशत बजट जिला पंचायत अध्यक्ष और शेष को सदस्यों के बीच बांटा जाता है। इस बजट से जो प्रस्ताव दिए जाएंगे। उससे गांवों में विकास कार्य कराए जाएंगे।इसके अलावा करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये का मनरेगा का बजट अलग से स्वीकृत हुआ है।
दो माह में बैठक कराने की मांग (Jila Panchayat Hapur)
जिला पंचायत सदस्य सतीश प्रमुख ने कहा कि पूरे साल में यह पहली बैठक हो रही है। जबकि, हर दो माह में नियमानुसार बैठक होनी चाहिए। समितियों की बैठक भी समय से होनी चाहिए।
भूमाफियाओं पर की जाए कार्रवाई (Jila Panchayat Hapur)
जिला पंचायत सदस्य सुमित सिसोदिया ने कहा कि उनके क्षेत्र धौलाना में सैकड़ों बीघा जमीन में अवैध प्लाटिंग व बिना नक्शा स्वीकृत कराए निर्माण कार्य चल रहे हैं। इन क्षेत्रों में भूमाफिया सक्रिय हैं। इससे करोड़ों के राजस्व की हानि हो रही है। नियमानुसार, अवैध निर्माण पर सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए।
क्या बोली जिला पंचायत अध्यक्ष (Jila Panchayat Hapur)
जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने कहा कि सभी सदस्य परिवार की तरह है। किसी भी वार्ड में विकास कार्य कराने पर भेदभाव नहीं किया जा रहा है।यह आरोप निराधार है। वार्ड नंबर-12 में अब तक 10 निर्माण कार्य कराए जा चुके है। उनका प्रयास है कि जिला पंचायत क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं।