Hapur Khabarwala 24 News Hapur : भारतीय मानक ब्यूरो के अंतर्गत नवदीप सामाजिक विकास संस्था भारत के द्वारा आयोजित किए जा रहे ग्राम पंचायत संवेदीकरण कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक कार्यक्रम सिंभावली ब्लॉक सभागार में आयोजित हुआ। क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों तथा पंचायत सहायकों की सहभागिता में आयोजित इस कार्यक्रम में उपभोक्ता जागरूकता पर चर्चा की गई।
आभूषण खरीद को लेकर किया जागरूक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवदीप संस्था के राष्ट्रीय संयोजक सचिन वर्मा स्वर्णकार ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो बाजार में वस्तु की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के साथ-साथ उपभोक्ताओं के अधिकारों का संरक्षण भी करता है। उन्होंने आईएसआई मार्क, सोने के जेवरों पर होने वाले हॉल मार्क तथा सीआरएस मार्क की विस्तृत जानकारी देते हुए आम जनता को सोने के जेवरों की खरीद में होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए सोने पर हॉल मार्किंग के प्रति जागरूकता लाने पर बल दिया गया। ताकि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सोने के जेवरों पर एचयूआईडी हॉल मार्किंग के रूप में शुद्धता की पहचान हो सके तथा ज्वैलर्स भी बीआईएस के साथ अनिवार्य रूप से पंजीकृत होकर शुद्ध हॉल मार्किंग ज्वैलरी ही अपने ग्राहकों को बेचें।

बीस केयर एप की जानकारी दी
संस्था के जिला समन्वयक गजेंद्र सिंह राणा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बीस केयर एप की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह बाजार में वस्तु की गुणवत्ता जांचने में एक विशेषज्ञ के जैसे काम करता है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने स्मार्टफोन में बीआईएस केयर एप डाउनलोड करना चाहिए।
यह रहे मौजूद
इस दौरान सहायक विकास अधिकारी विनोद कुमार, ग्राम विकास अधिकारी गजेंद्र सिंह, नितिन कुमार, अवनीश कुमार, मुकेश कुमार समेत क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था की जिला महासचिव राखी रानी ने किया।