Khabarwala 24 News Hapur: IPS Aashna Chaudhary जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर की मंडैय्या लखपत सिंह की रहने वाली आशना चौधरी को भारतीय पुलिस सेवा मे उत्तर प्रदेश कैडर आवंटित हुआ है । इसको लेकर जनपदवासियों में हर्ष का माहौल है।
आशना के पिता एसएसवी कालेज में हैं संकाय अध्यक्ष (IPS Aashna Chaudhary)
पिछले वर्ष मई माह मे आशना चौधरी इस परीक्षा में सफल हुई है ।आशना चौधरी के पिता प्रोफ़ेसर अजीत सिंह एसएसवी पीजी कालेज मे वाणिज्य संकाय के संकाय अध्यक्ष है तथा पूर्व मे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में लगातार दो कार्यकाल सदस्य पर सेवारत रहे हैं ।
क्षेत्रवासियों ने दी बधाई (IPS Aashna Chaudhary)
आशना चौधरी को भारतीय पुलिस सेवा में उत्तर प्रदेश कैडर मिलने पर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है । आशना चौधरी को उत्तर प्रदेश कैडर मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें और उनके पिता चौधरी अजित सिंह को बधाई दी है।

मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)