Khabarwala 24 News Hapur: आज के डिजिटल युग में इंटाग्राम (Instagram) पर रील्स और फॉलोअर्स की संख्या को लेकर विवाद थानों तक पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया (Social Media) ने रिश्तों को जोड़ने के साथ-साथ उनमें दरार डालने का काम भी शुरू कर दिया है। खासकर वैवाहिक जीवन में मोबाइल और सोशल मीडिया की लत पति-पत्नी के बीच तनाव का प्रमुख कारण बन रही है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ और नोएडा जैसे शहरों में ऐसे मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, जहां जिले के 11 थानों में सबसे ज्यादा शिकायतें महिला थाने में दर्ज हो रही हैं, जिनमें से 80 प्रतिशत से अधिक मामले पति-पत्नी के बीच मोबाइल और सोशल मीडिया से जुड़े हैं।
इंटाग्राम (Instagram) पर मुझे रील्स बनानी हैं और फॉलोअर्स बढ़ाने हैं
इसी तरह, हापुड़ के महिला थाने में सोमवार को ग्रेटर नोएडा के रहने वाले इस दंपती को बुलाया गया। महिला थाना प्रभारी अरुणा राय ने चार घंटे तक दोनों पक्षों की बात सुनी और समझाने का प्रयास किया। पत्नी का कहना था कि पति के कहने पर उसे रसोई में बर्तन धोने पड़े, जिसके चलते उसके इंटाग्राम (Instagram) अकाउंट पर दो फॉलोअर्स कम हो गए। उसने कहा, “मुझे रील्स बनानी हैं और फॉलोअर्स बढ़ाने हैं।” इस पर महिला थाना प्रभारी अरुणा राय ने पत्नी को परिवार, समाज और जीवन की अन्य जिम्मेदारियों के बारे में समझाया। पति ने भी अपनी गलती स्वीकार की, और लंबी चर्चा के बाद दोनों के बीच समझौता हो गया। पत्नी घर लौटने को राजी हुई।
इंटाग्राम (Instagram) वैवाहिक जीवन के लिए बना सिरदर्द
हाल ही में नोएडा में भी एक मामला सामना आया था जिसमें एक पति ने महिला थाने में शिकायती पत्र देकर अपनी परेशानी साझा की। उसने बताया कि उसकी पत्नी इंटाग्राम (Instagram) पर अत्यधिक सक्रिय है और रोजाना दो रील्स बनाकर अपने अकाउंट पर पोस्ट करती है। इस कारण दोनों के बीच कई बार तीखी बहस हो चुकी है। पति के अनुसार, पत्नी ने दो बार थाने में उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की, जिन्हें पुलिस ने पूछताछ के बाद सुलझा लिया। लेकिन इंटाग्राम (Instagram) उनके वैवाहिक जीवन के लिए सिरदर्द बन गया है। पति का कहना है कि पत्नी का सोशल मीडिया के प्रति जुनून उनके रिश्ते को कमजोर कर रहा है।
Social Media से टूट रहे हैं रिश्ते
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले लोगों के बीच विवाद बढ़ते जा रहे हैं और रिश्ते टूट रहे हैं। लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर इस कदर बिजी हो रहे हैं कि अपनी जिम्मेदारी भी भूल रहे हैं। इसका सीधे सीधे असर रिश्तों पर पड़ रहा है। रिश्तों में दरार आने के बाद आए दिन विवाद हो रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में लोग समझने को तैयार नहीं हैं।