हापुड़ जिले में 31 दिसंबर 2025 को नववर्ष 2026 के स्वागत से पहले लोगों ने खूब जश्न मनाया। इस दौरान शराब की बिक्री भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। जिले के लोगों ने करीब तीन करोड़ रुपये की शराब खरीदी, जिससे आबकारी विभाग को अच्छा खासा राजस्व मिला। शासन के निर्देश पर क्रिसमस से 31 दिसंबर तक सभी शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहीं, ताकि लोग अवैध या जहरीली शराब न पीएं।
जश्न के बीच बढ़ी शराब की मांग
नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग गली-मोहल्लों, रेस्टोरेंट और होटलों में देर रात तक एकत्र हुए। जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह के अनुसार, 31 दिसंबर को जिले में कुल तीन करोड़ रुपये की शराब बिकी। इसमें 45 प्रतिशत देशी शराब, 45 प्रतिशत विदेशी शराब और 10 प्रतिशत बीयर शामिल रही। जश्न को और खास बनाने के लिए पांच स्थानों पर आबकारी विभाग से अस्थायी रूप से शराब परोसने का लाइसेंस भी जारी किया गया। इन जगहों पर देर रात 12 बजे तक पार्टी चलती रही।
आबकारी विभाग की सतर्कता और तैयारी
जहरीली शराब की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग ने पहले से तैयारी कर ली थी। विभाग ने चेतावनी जारी की और कई टीमों का गठन किया, जो शराब की दुकानों पर निरीक्षण करती रहीं। जिले में कुल 254 शराब की दुकानें हैं, जिनमें 143 देशी शराब की दुकानें, 104 कंपोजिट दुकानें और सात मॉडल शॉप शामिल हैं। इन सभी दुकानों से मिलाकर विभाग को तीन करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
सुरक्षित जश्न का संदेश
शासन का मुख्य उद्देश्य यही था कि लोग कानूनी और सुरक्षित शराब का सेवन करें। रात 11 बजे तक दुकानें खोलने की छूट इसी मकसद से दी गई थी। जिले में जश्न धूमधाम से मनाया गया, लेकिन किसी बड़ी अनहोनी की खबर नहीं आई। आबकारी विभाग की मुस्तैदी से अवैध शराब पर भी लगाम लगी रही।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


