हापुड़, 14 दिसंबर (Khabarwala24)। हापुड़ जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में गांव बड़ौदा सिहानी के पास ग्राम समाज की जमीन पर अवैध खनन का मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने राजस्व रिकॉर्ड में चकमार्ग और नाली के रूप में दर्ज भूमि से डंपर और जेसीबी की मदद से मिट्टी निकाली। शिकायत मिलने पर लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच चल रही है और नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
अवैध खनन की घटना कैसे हुई
गांव बड़ौदा सिहानी में खसरा नंबर 1290 और 1306 को राजस्व अभिलेखों में नाली के रूप में दर्ज किया गया है, जबकि खसरा नंबर 1307 और 1399 चकमार्ग के रूप में अंकित हैं। इन जगहों से गांव घुंघराला के रहने वाले वसीम और सरताज ने दो डंपर और एक जेसीबी मशीन का इस्तेमाल करके मिट्टी का अवैध खनन किया। यह पूरी जमीन ग्राम समाज की है, जहां खुदाई करना गैरकानूनी है।
लेखपाल की शिकायत और पुलिस कार्रवाई
मौके पर पहुंचे लेखपाल शमशे आलम ने इसकी जानकारी एसडीएम धौलाना को दी। इसके बाद उन्होंने हाफिजपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना अवैध खनन की बढ़ती समस्या को दर्शाती है, जहां सार्वजनिक जमीन का दुरुपयोग हो रहा है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















