Hapur News Khabarwala 24 News Hapur(कमल सैफी): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA)द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, आनन्द विहार, हापुड़ में दुर्बल आय वर्ग के 09 भवनों तथा प्रधानमंत्री आवास योजना, हिण्डालपुर तहसील धौलाना में दुर्बल आय वर्ग के 27 भवनों का आवंटन लाटरी ड्रा के माध्यम से किया गया है।
लाटरी ड्रा का आयोजन अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराया गया। समिति में परियोजना अधिकारी डूडा , प्राधिकरण के सचिव वित्त नियंत्रक एवं प्रभारी अधिशासी अभियंता / सम्पत्ति अधिकारी सम्मिलित थे। प्राधिकरण सचिव ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का चयन सूडा / डूडा द्वारा किया जाता है तथा उन्ही पात्र लाभार्थियों में से प्राधिकरण की योजना में आवेदन करने वाले आवेदकों को आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत प्राधिकरण द्वारा 35 भवनों का आवंटन किया गया है। एक भवन का मूल्य 4.50 लाख शासन द्वारा निर्धारित है, जिसमें से मात्र 2.00 लाख एवं जी.एस.टी. का भुगतान ही आवटी को करना है। शेष 2.50 लाख रुपये का भुगतान केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। लाटरी ड्रा में सफल सभी आवेदकों द्वारा हर्ष एवं उत्साह के साथ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया।