Khabarwala 24 News: हाई-टेक इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (Hi-Tech Institute) ने हापुड़ के दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में एक शानदार प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मकसद था टैलेंटेड बच्चों को सम्मानित करना और शिक्षा का महत्व सबके सामने लाना। पूरा माहौल उत्साह और जोश से भरा था, जहां सैकड़ों बच्चे, शिक्षक और प्रिंसिपल्स ने हिस्सा लिया।
Hi-Tech Institute का शिक्षा का उत्सव, भव्य आयोजन
हाई-टेक इंस्टीट्यूट और संस्टोन ने मिलकर इस कार्यक्रम को अंजाम दिया। इस आयोजन में करीब 600 से 700 बच्चे अपने शिक्षकों और प्रिंसिपल्स के साथ शामिल हुए। इसमें हापुड़ के नामी स्कूल जैसे ब्रह्म देवी स्कूल, सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट, कमला अग्रवाल स्कूल, डीएवी कॉलेज, टीपीएस इंटर कॉलेज, दीवान पब्लिक स्कूल, बाबा रामदास इंटर कॉलेज, एससीएम इंटर कॉलेज और कई अन्य शामिल थे। बच्चों के चेहरों पर उत्साह और खुशी साफ झलक रही थी। आयोजन का संचालन गजेंद्र सिसोदिया ने किया।

मुख्य अतिथियों ने दी प्रेरणा, शिक्षा पर जोर
Hi-Tech Institute के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने बच्चों को बताया कि आज के दौर में शिक्षा ही वो चाबी है, जो अच्छी नौकरी और बेहतर भविष्य का दरवाजा खोलती है। उन्होंने इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट जैसे कोर्सेज के बारे में जानकारी दी और बताया कि कैसे सही दिशा में मेहनत करने से अच्छी जॉब्स पाई जा सकती हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन भर काम आती है। इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चे के जीवन में गुरू की भूमिका बेहतर महत्वपूर्ण होती है। गुरु और शिष्य का रिश्ता बहुत मजबूत होती है। अध्यापकों को भी बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जानिए चाहिए, ताकि वह आगे चलकर अपने पैरों पर खड़े हो सके। एक स्टूडेंट ने कहा, “पहली बार इतनी साफ-साफ बात समझ आई। अब पता है कि आगे क्या करना है।” इस तरह की गाइडेंस बच्चों के लिए किसी खजाने से कम नहीं थी।
टैलेंटेड बच्चों का सम्मान, शिक्षकों को भी बधाई
इस हापुड़ प्रतिभा सम्मान समारोह में कई बच्चों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। विजेताओं में हार्दिक गुप्ता (दीवान पब्लिक स्कूल), मनन गर्ग (गुरुकुल द स्कूल), हर्षी अग्रवाल, आंशिक कुमारी, आंशिक बंसल, सुहानी, लक्ष्मी और अक्षित जैसे टैलेंटेड बच्चे शामिल थे। इन बच्चों को अवॉर्ड देकर उनकी मेहनत को सराहा गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में करीब 700 बच्चों, 40 प्रधानाचार्य, 90 अध्यापकों को मेडल, प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया गया। ये देखकर बच्चों और शिक्षकों के चेहरों पर गर्व की चमक साफ दिख रही थी। एक बच्चे ने कहा, “ये अवॉर्ड मेरे लिए बहुत मायने रखता है, अब और मेहनत करूंगा!” वहीं अभिभावकों ने भी बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए Hi-Tech Institute का आभार व्यक्त किया।

बच्चों को मिला करियर गाइडेंस, रोजगार के टिप्स
प्रदीप कुमार अग्रवाल और सुधीर अग्रवाल ने महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया और कहा, “बेटियां पढ़ेंगी, तभी देश तरक्की करेगा।” उन्होंने बच्चों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की सलाह दी। साथ ही, उन्होंने अलग-अलग पाठ्यक्रमों और करियर ऑप्शन्स के बारे में भी गाइड किया। कार्यक्रम का सबसे खास हिस्सा था बच्चों को करियर और रोजगार के बारे में गाइडेंस।
हाई-टेक इंस्टीट्यूट का मिशन: शिक्षा और प्रोत्साहन
Hi-Tech Institute का मकसद सिर्फ बच्चों को पढ़ाना ही नहीं, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित करना और उनके सपनों को पंख देना भी है। इस आयोजन के जरिए उन्होंने ये दिखा दिया कि वो शिक्षा के क्षेत्र में कितने गंभीर हैं। कार्यक्रम में मौजूद सभी शिक्षकों और स्टाफ ने भी बच्चों को हौसला देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आयोजन में मौजूद हर शख्स ने इसकी तारीफ की और कहा, “ऐसे आयोजन बच्चों के लिए गेम-चेंजर हैं।” आयोजकों को ढेर सारी बधाइयां दी गईं।
