Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर सरस्वती अस्पताल के बाहर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। गाजियाबाद के लोनी निवासी 52 वर्षीय सुगरा को सड़क पार करते समय एक गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। गाड़ी चालक ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, सुगरा अपने हर्निया का इलाज कराने के लिए सरस्वती अस्पताल आई थीं। दोपहर करीब 1 बजे वह अस्पताल की ओर सड़क पार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुगरा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद गाड़ी चालक ने मानवता दिखाते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी।
परिजन में मचा कोहराम
सुगरा की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। उनके पति असगर ने बताया कि उनकी बेटी इसी अस्पताल में काम करती है, जिसके कारण सुगरा के इलाज में ज्यादा खर्च नहीं आ रहा था। उन्होंने कहा, “पत्नी की अचानक मौत ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है।” असगर और अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां माहौल गमगीन रहा।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा, “अभी तक परिवार की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
















