Khabarwala 24 News Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले (Hapur)में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। कोठी गेट स्थित सर्राफा दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी कमल वर्मा (45) की सोने की चोरी के झूठे आरोप में बेरहमी से पिटाई के दौरान हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह हुई इस घटना में सर्राफा व्यापारी हेमचंद गोयल (उर्फ नेमू), उनके बेटे नितिन गोयल और दो अन्य कर्मचारियों सचिन व सौरभ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल डंडे और स्कूटी बरामद कर ली है। आरोपी कुछ घंटों के लिए पुलिस को चकमा देने के लिए प्लान के साथ अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश कर चुके थे, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना से उनकी साजिश धराशायी हो गई।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जवाहरगंज निवासी कमल वर्मा दो सर्राफा दुकानों पर काम करते थे। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे वह हेमचंद गोयल के घर मालिश के लिए पहुंचे। काम निपटाकर घर लौटे, लेकिन सर्राफा ने घर में 40 ग्राम सोना गायब पाया। तलाशी के बाद शक कमल पर गया।
नितिन गोयल ने धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया की अपनी फैक्ट्री के कर्मचारियों – गांव टियाला के सचिन और सौरभ – को बुलाया। दोनों स्कूटी पर कमल को बहाने से घर ले आए। वहां हेमचंद, नितिन, सचिन और सौरभ ने चोरी की पूछताछ शुरू की। बर्बर पिटाई से घायल कमल ने जान बचाने के लिए झूठ बोला कि सोना घर पर छिपाया है।
घबराहट में अस्पताल ले गए (Hapur)
आरोपियों ने उसे नहीं छोड़ा। सचिन-सौरभ कमल के घर पहुंचे, फोन पर उसकी पत्नी से बात कराई, लेकिन सोना नहीं मिला। लौटकर फिर पिटाई की, जब तक कमल की सांसें थम न गईं। घबराहट में आरोपी कमल को गढ़ रोड के अस्पताल ले गए, दावा किया कि वह एलएन रोड पर सड़क किनारे घायल मिला। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की तेज कार्रवाई (Hapur)
सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने हत्याकांड का खुलासा करने के लिए विशेष टीम गठित की। थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट, उपनिरीक्षक रंजीत, सूरजपाल, जितिन शर्मा और नितिन चौधरी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिर नेटवर्क सक्रिय किया। मुखबिर की टिप पर टीम असौड़ा स्थित ओम पैकेजिंग पाइप फैक्ट्री पहुंची, जहां मोहल्ला राधापुरी के हेमचंद गोयल, नितिन गोयल, गांव टियाला के सचिन और गांव गोहरा आलमगीरपुर के सौरभ को दबोच लिया।पूछताछ में सारा राज खुला। आरोपी हत्या के बाद सड़क दुर्घटना का प्लान बना रहे थे, लेकिन फुटेज ने पोल खोल दी।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।