Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जायंट्स ग्रुप ऑफ हापुड़ के तत्वावधान में रेलवे रोड स्थित रॉयल पैलेस में अधिष्ठापन समारोह का आयोजन अत्यंत उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. आराधना बाजपेई ने किया।
नवगठित कार्यकारिणी को कार्यभार सौंपा (Hapur)
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। निवर्तमान अध्यक्ष योगेश गर्ग ने नवगठित कार्यकारिणी को कार्यभार सौंपते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। मेरठ से पधारीं अधिष्ठापन अधिकारी अनिता प्रधान ने डॉ. अनिल बाजपेई को अध्यक्ष, पवन सक्सेना को सचिव, राजेश शर्मा को कोषाध्यक्ष, मनोज करनवाल और संजय गोयल को उपाध्यक्ष तथा आर. जी. दिवाकर को पीआरओ पद की शपथ दिलाई। उन्होंने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी संस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

नए कीर्तिमान स्थापित करेगा (Hapur)
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अनिल बाजपेई ने अपने उद्बोधन में कहा कि जायंट्स ग्रुप शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में निरंतर सेवा कार्य करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। मुख्य अतिथि के रूप में मथुरा से पधारे डिप्टी वर्ल्ड चेयरमैन एस. पी. चतुर्वेदी ने कहा कि किसी भी संस्था की सफलता के लिए समर्पण, लगन और निष्ठा आवश्यक है। उन्होंने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षित परिणामों की आशा जताई।
इन्हें किया सम्मानित (Hapur)
विशिष्ट अतिथि बहजोई के डॉ. उमेश अग्रवाल ने संभव अग्रवाल को रोबोट निर्माण में विशेष उपलब्धि, निपुण गोयल और निकुंज गोयल को आईआईटी में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों के माता-पिता प्रशंसा के पात्र हैं, जिन्होंने उनमें उच्च मूल्य और संस्कार विकसित किए। डॉ. अग्रवाल ने दिसंबर 2025 में मथुरा में आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह की जानकारी साझा की, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद हेमा मालिनी और मनोज तिवारी के शामिल होने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
यह रहे मौजूद
समारोह में अनुराग गर्ग, अजय बंसल, रजनी बंसल, अनुज गोयल, आर. जी. दिवाकर, लोकेश दिवाकर, मनोज करनवाल, पूनम करनवाल, पंकज अग्रवाल, संजय गोयल, अनुज सिंघल, डॉली सिंघल, योगेश गर्ग, सीमा गर्ग, अरुण गर्ग, मेघा गर्ग, पवन सक्सेना, राजेश शर्मा, बीना शर्मा, आकाश शर्मा, तान्या शर्मा, डॉ. अनिल बाजपेई, आयुष, गौरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।