CLOSE AD

Hapur सड़क निर्माण की मांग को लेकर विकास भवन पहुंचा नागरिक, शिवगढ़ी -रामगढ़ी का रास्ता निर्माण की मांग

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी) नगर के मोहल्ला शिवगढ़ी व रामगढ़ी के मध्य वाले रास्ता पिछले कई सालों से टूटा पड़ा है। इसको लेकर मोहल्लेवासी विकास भवन पहुंचे और सड़क निर्माण की मांग को जोरशोर से उठाया।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

लोगों ने बताया कि मार्ग लगभग डेढ़ दशक से टूटा पड़ा है। इस मार्ग पर दो मंदिर तथा दो स्कूल हैं । जर्जर सड़क के कारण आए दिन हादसा होने का खतरा बना रहता है। पूर्व में भी जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की मांग की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। उन्होंने जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

पालिका में भी रखी समस्या (Hapur)

इसके बाद लोग नगर पालिका पहुंचे और पालिका के अधिकारियों से जल्द से जल्द शिवगढ़ी और रामगढ़ी के बीच का रास्ता बनवाने की मांग की । उनका कहना था कि इस मार्ग का निर्माण न होने से काफी लोग परेशान हैं, लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नही है। बड़ी संख्या में लोगों का इस मार्ग पर आवागमन रहता है।

यह रहे मौजूद (Hapur)

इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि संजय कुमार, दौलतराम,सूखराम, कलवा, जोगेंद्र दास,मुकेश, कल्याण, महिपाल, नितिन, जय सिंह, वीरेश, शंकर, महिपाल, रविंद्र आदि लोग मौजूद थे।

Hapur सड़क निर्माण की मांग को लेकर विकास भवन पहुंचा नागरिक, शिवगढ़ी -रामगढ़ी का रास्ता निर्माण की मांग Hapur सड़क निर्माण की मांग को लेकर विकास भवन पहुंचा नागरिक, शिवगढ़ी -रामगढ़ी का रास्ता निर्माण की मांग

add
add
add
add
Hapur
Hapur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News