Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जनपद के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भमैड़ा में एक महिला को उसके पति द्वारा कथित तौर पर तीन तलाक देने और ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा रस्सी से गला दबाकर हत्या का प्रयास करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता के भाई नौशाद की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
नौशाद ने बताया कि 25 सितंबर 2022 को उनकी बहन रुखसार का निकाह मेरठ के गांव मुडाली निवासी वसीम के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही वसीम रुखसार के साथ मारपीट करने लगा। 4 नवंबर 2023 को वसीम, उसके भाई पियारु, देवर अफजाल और सास अख्तरी ने रुखसार की पिटाई की, जिसके बाद नौशाद अपनी बहन को मायके ले आए। तब से रुखसार भमैड़ा में रह रही थी।
पति ने दिया तीन तलाक
3जून 2025 को नौशाद अपनी पत्नी के साथ ससुराल गए थे। शाम साढ़े सात बजे वसीम, पियारु, अफजाल और एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर पहुंचे। वसीम ने रुखसार को मुडाली ले जाने की जिद की। रुखसार ने अगले दिन जाने की बात कही, लेकिन आरोप है कि अफजाल ने वसीम को तीन तलाक देने को कहा। वसीम ने रुखसार को तीन तलाक दे दिया और अफजाल ने रस्सी से उसका गला घोंटने की कोशिश की। वसीम ने लोहे के चम्मच से मारपीट की, जिससे रुखसार के सिर, नाक और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। बच्चों के शोर पर आसपास के लोग जमा हुए, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
रुखसार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और डायल 112 के जरिए पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पति वसीम, जेठ पियारु, देवर अफजाल, सास अख्तरी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
