Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद Hapur ने सीसीटीएमएस में प्रदेश भर में शानदार प्रदर्शन किया है। हापुड़ जिले ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।मेरठ रेंज के डीआईजी ने पुलिस अधिकारिोयं और कर्मचारियों को बधाई की है।
Hapur और बुलंदशहर का शानदार प्रदर्शन
मई 2025 की रैंकिंग में मेरठ परिक्षेत्र के दो जनपदों, हापुड़ और बुलंदशहर, ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के टॉप 10 जनपदों में स्थान हासिल किया है। जनपद हापुड़ ने तीसरा स्थान और बुलंदशहर ने नौवां स्थान प्राप्त किया। डीआईजी श्री नैथानी ने दोनों जनपदों की पुलिस टीमों की मेहनत और लगन की सराहना की।
16 पैरामीटर्स से तय होती है रेकिंग
पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मेरठ परिक्षेत्र, कलानिधि नैथानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय की तकनीकी सेवाएं प्रत्येक माह जनपदों की सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) रैंकिंग जारी करती हैं। यह रैंकिंग 16 पैरामीटर्स जैसे डेटा सिंक, अपराध विश्लेषण पोर्टल, शिकायतों का निस्तारण, और गिरफ्तार/गुमशुदा व्यक्तियों की फीडिंग आदि के आधार पर तय की जाती है।
पिछले माह की समीक्षा और सुधार
गत माह मेरठ परिक्षेत्र के सभी जनपदों की सीसीटीएनएस प्रगति की समीक्षा की गई थी, जिसमें उचित दिशा-निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों का पालन करते हुए हापुड़ (Hapur)और बुलंदशहर की पुलिस टीमों ने उत्कृष्ट कार्य किया। वहीं, जनपद मेरठ ने संतोषजनक प्रदर्शन किया, जबकि जनपद बागपत एक पैरामीटर पर शत-प्रतिशत डेटा फीडिंग न कर पाने के कारण रैंकिंग में पीछे रहा। डीआईजी ने बागपत पुलिस को सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।
डीआईजी का प्रोत्साहन
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर और पुलिस अधीक्षक हापुड़ की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने मेरठ परिक्षेत्र के सभी चार जनपदों (मेरठ, Hapur, बुलंदशहर, और बागपत) को भविष्य में भी सीसीटीएनएस के सभी पैरामीटर्स पर शत-प्रतिशत डेटा फीडिंग करने और तकनीकी मुख्यालय के निर्देशों का पालन करते हुए निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।