Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur) में हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने शिवपुरी रेलवे रोड के मिलन पार्टी हॉल में एक आपात बैठक आयोजित की। जिलाध्यक्ष दिनेश त्यागी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में हिमाचल प्रदेश, पांडिचेरी, और तमिलनाडु से आई नकली दवाओं के आगरा में 3 करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी पर गहरी चिंता जताई गई। एसोसिएशन ने नकली और नशीली दवाओं के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने का फैसला किया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जिलाध्यक्ष दिनेश त्यागी ने बताया कि 23 अगस्त 2025 को आगरा में सहायक आयुक्त औषधि बस्ती मंडल नरेश मोहन दीपक और यूपी एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में दो थोक दवा दुकानों से 3 करोड़ रुपये की नकली दवाएं पकड़ी गईं। इनमें सनोफी कंपनी की अलीग्रा 120 मि.ग्रा. और 180 मि.ग्रा. टैबलेट्स सहित अन्य नामी कंपनियों की दवाएं शामिल हैं। जांच आगे बढ़ने पर मुजफ्फरनगर में 4-5 दवा दुकानों और गोदामों पर छापेमारी की गई, और प्रदेश के अन्य जिलों में भी कार्रवाई जारी है।

संदिग्ध दवाओं को तुरंत वापस करें (Hapur)
महामंत्री विकास गर्ग ने खुलासा किया कि पकड़े गए एक दवा व्यवसायी ने मौके पर 1 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उसके गोदामों और फर्मों की जांच में कई अनियमितताएं सामने आईं। गर्ग ने सभी दवा विक्रेताओं से अपील की कि वे अलीग्रा टैबलेट्स के बैच नंबर की जांच करें और संदिग्ध दवाओं को तुरंत वापस करें ।
अवैध कारोबार पर जताई चिंता (Hapur)
कोषाध्यक्ष विनीत जिंदल ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर चिंता जताई और कहा कि एसोसिएशन ने बिना डॉक्टर के पर्चे के ऐसी दवाओं की बिक्री पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया है।
एसोसिएशन का निर्णय (Hapur)
बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जिले के सभी थोक और फुटकर दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया जाए कि वे दवाएं केवल कंपनी या अधिकृत स्टॉकिस्ट से बिल और बैच नंबर के साथ खरीदें। नकली दवाओं के कारोबार को रोकने के लिए एसोसिएशन हापुड़ में जागरूकता अभियान चलाएगी।
यह रहे मौजूद (Hapur)
बैठक में साधु सिंह, संजय अग्रवाल, अरुण गोयल, राजीव डंग, दीपक त्यागी, अजय सोढ़ा, अनिल अग्रवाल, नीरज डाबरा, सुशील शर्मा, प्रवीण त्यागी, गौरव गर्ग, अमित शर्मा, बोबिंद्र त्यागी, विपिन अग्रवाल, लईक अहमद, संजीव कुमार, अनिल कुमार आदि शामिल थे।


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।