हापुड़, 16 दिसंबर (Khabarwala24)। हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में दहेज हत्या के एक मामले में 20 हजार रुपये का ईनामी आरोपी जीशान उर्फ डान लंबे समय से फरार है। पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही है, लेकिन आरोपी के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह पीड़ित परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। मुकदमा नहीं हटाने पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। अब पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने जीशान सहित पांच लोगों के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी की कोशिश तेज कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा की रहने वाली शाहना ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि उनकी बहन की दहेज हत्या के मामले में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में जीशान उर्फ डान, नफीस, फरमान, इरफान, रेशमा और तसलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में फरमान, इरफान, तसलीम, रेशमा और नफीस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन मुख्य आरोपी और मृतका का पति जीशान उर्फ डान अभी तक फरार चल रहा है। उसके सिर पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है।
फरार आरोपी कैसे दे रहा धमकी?
शाहना के अनुसार, जीशान उर्फ डान फरार होने के बावजूद बेखौफ होकर ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल और अन्य तरीकों से परिवार पर दबाव डाल रहा है। वह बार-बार मुकदमा वापस लेने की मांग कर रहा है। अगर परिवार ने ऐसा नहीं किया तो सभी को जान से मारने और बहन की तरह अंजाम देने की धमकी दे रहा है। इसके अलावा जीशान की तरफ से शाहनाज, साबिर, सावेज और हिना भी परिवार को धमकियां दे रहे हैं कि अगर बात नहीं मानी तो जीशान उनकी हत्या करवा देगा। इन धमकियों से पूरा परिवार डरा हुआ है और जान-माल का खतरा महसूस कर रहा है।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
पीड़ित शाहना ने पहले कोतवाली पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया। अधिकारी के निर्देश पर गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने जीशान उर्फ डान, शाहनाज, साबिर, सावेज और हिना के खिलाफ धमकी देने और जान से मारने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सदर एसएचओ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित परिवार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















