हापुड़, 24 दिसंबर (Khabarwala24)। हापुड़ के कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित व्यापारियों की बैठक में गढ़ रोड पर चल रहे नाला निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर व्यापारियों ने गहरी नाराजगी जताई। व्यापारियों ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु गौतम से साफ कहा कि निर्माण में देरी के कारण दुकानों के सामने महीनों से जलभराव और गंदगी जमा है, जिससे कारोबार पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। कई व्यापारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द काम पूरा नहीं हुआ तो वे यहां से दुकानें बंद करके दूसरी जगह चले जाएंगे। सीडीओ ने एचपीडीए अधिकारियों को तय समय में काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
व्यापारियों की मुख्य शिकायतें
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने बताया कि गढ़ रोड पर नाले के निर्माण में भारी लापरवाही बरती जा रही है। दुकानों के बाहर पानी भरा रहने से ग्राहकों का आना-जाना मुश्किल हो गया है और कई दुकानें अस्थायी रूप से दूसरी जगह शिफ्ट हो चुकी हैं। महामंत्री संजय अग्रवाल ने कहा कि अगर यही हालात रहे तो व्यापारी स्थायी रूप से इस इलाके को छोड़ देंगे। उन्होंने बताया कि निर्माण की सुस्त रफ्तार से करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है और पता नहीं यह काम कब पूरा होगा।
व्यापारियों ने ततारपुर गोल चक्कर से नए बाइपास तक सड़क चौड़ीकरण की मांग भी दोहराई। इसके अलावा जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने कहा कि ब्रजघाट से ही दाह-संस्कार प्रमाण-पत्र जारी किए जाने चाहिए, ताकि लोगों को गढ़ पालिका के चक्कर न काटने पड़ें।
बैठक में मौजूद प्रमुख लोग
बैठक में दीपक बंसल, राजीव कुमार, प्रभात अग्रवाल, सोनू बंसल, मनीष नीटू सहित कई प्रमुख व्यापारी मौजूद रहे। पूर्व में उठाए गए मुद्दों पर कार्रवाई न होने से भी व्यापारियों में असंतोष दिखा।
सीडीओ हिमांशु गौतम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि तय समय सीमा के अंदर नाला निर्माण का काम पूरा किया जाए, ताकि व्यापारियों की परेशानी जल्द दूर हो सके।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















