Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur)जिले के गढ़ रोड स्थित देवनंदिनी अस्पताल में बुधवार सुबह एक मरीज की मौत के बाद हंगामा मच गया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने परिजनों के साथ मारपीट कर दी। इस झड़प में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों को निराधार बताया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हापुड़ देहात और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और सीसीटीवी फुटेज व वायरल वीडियो जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला शक्ति नगर निवासी 60 वर्षीय नरेश चंद शर्मा को बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे अचानक चक्कर आने और तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने देवनंदिनी अस्पताल पहुंचाया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने मरीज को भर्ती करने के बाद उनसे 25-25 हजार रुपये के दो महंगे इंजेक्शन मंगवाए और बताया कि मरीज को हार्ट अटैक हुआ है। लेकिन करीब 10 बजे डॉक्टरों ने अचानक मरीज की मौत की सूचना दे दी।
दोनों पक्षों ने लगाया एक दूसरे पर आरोप (Hapur)
परिजनों ने मरीज को देखने की जिद की, जिसके बाद बहस शुरू हो गई। बातों-बातों में मामला मारपीट में बदल गया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें दो महिलाएं (परिजनों में शामिल) समेत चार लोग घायल हो गए। अस्पताल प्रशासन ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि परिजनों ने ही स्टाफ पर हमला किया ।
पुलिस कार्रवाई और जांच (Hapur)
मारपीट की सूचना मिलते ही थाना हापुड़ देहात थाना प्रभारी विजय गुप्ता अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। वहीं कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंचट गई। उन्होंने दोनों पक्षों को शांत कराया और तनाव कम किया। पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया, “दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। हम निष्पक्ष जांच कर रहे हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल रिपोर्ट र फुटेज के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।
अस्पताल प्रबंधन ने थाने में दी तहरीर (Hapur )
अस्पताल के प्रशासक मुकेश पंडित और पीड़ित शुभम शर्मा ने थाना हापुड़ देहात में तहरीर दी है। जिसमें बताया की रोगी का तत्काल उपचार शुरू किया गया था। रोगी को संबंधित रोग से उच्च चिकित्सा संस्थान में रेफर करने के लिए अवगत करा दिया गया था। उसी समय परिजन के समक्ष ही मरीज को पुन: दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हुई है। इस पर आईसीयू से बाहर निकल कर भीड़ के रूप में परिजन एकत्र हो गए एवं अन्य लोगो को भी बुला लिया। जब अस्पताल-कर्मी शुभम शर्मा व अन्य उक्त भीड़ को व परिजनों को समझा रहे थे तो सोशल साईट पर समाचार संदर्भ में वीडियो क्लिप में भी मृतक के किसी परिजन युवक द्वारा शुभम का गला दबाते हुए उसको जान से मारने की नियत से तमाम लोगो ने मार-पीट शुरू कर दी और उसी समय मेरे गले में पडी सोने की चैन, वजन करीब डेढ तोला, हमालावरो में से किसी ने तोड़ कर खीचते हुए ले ली। बमुश्किल तमाम लोगो के समझाने पर उसको छोड़ा व दोषारोपण करते हुए हंगामा करते रहे।
पुलिस को इस संबंध में तुरंत सूचना दी गई। परिजन से कहा कि यह हमारी लापरवाही नहीं है वह पोस्टमार्टम करा कर चिकित्सीय राय लें लें, लेकिन उनका हंगामा बदस्तूर जारी रहा । पुलिस के आने पर ही उनके प्रयास से यह लोग शांत हुए और फिर भी जाते-जाते पुलिस प्रशासन व अन्य लोगो के समक्ष स्टाफ व चिकित्सक को जान से मारने की धमकी दे कर गए हैं। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।














