Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur) में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का 56वां जन्मदिन उत्साह और सामाजिक सेवा के साथ मनाया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल (Dev Nandini Hospital) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें करीब 40 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर अपने नेता के प्रति समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया।
इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश त्यागी सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। रक्तदान शिविर को न केवल राहुल गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, बल्कि इसे देश की सेनाओं और जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए एक नेक पहल के रूप में देखा जा रहा है।
Hapur में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
हापुड़ )Hapur) के देवनंदिनी अस्पताल (Dev Nandini Hospital) में आयोजित रक्तदान शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश त्यागी ने इस अवसर पर राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा, “राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सामाजिक न्याय और समानता के लिए निरंतर संघर्ष कर रही है। आज उनके जन्मदिन पर हमने रक्तदान के माध्यम से समाज सेवा का संदेश दिया है। यह रक्त देश की सेनाओं और जरूरतमंद लोगों के काम आएगा।” त्यागी ने बताया कि इस शिविर में लगभग 40 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया, जो राहुल गांधी के प्रति उनकी श्रद्धा और सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है।
यह रहे मौजूद
रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं में Hapur के पूर्व शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, विधि प्रकोष्ठ जिला चेयरमैन रघुवीर सिंह एडवोकेट, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, जितेंद्र सिंह, भरतलाल शर्मा, निसार खान, पूर्व सभासद प्रेम शर्मा, हेमंत कर्दम, अनुज कुमार, धर्मेंद्र जितेंद्र सिंह, कश्यप, संदीप कुमार, बॉबी त्यागी, अतिकूर रहमान सैफी, लाल बहादुर, सविता गौतम, महबूब, गोपाल भारती, प्रेम ठेकेदार, हारून सिद्दीकी, और कपिल शर्मा जैसे प्रमुख नाम शामिल थे।
राहुल गांधी के प्रति कार्यकर्ताओं का समर्पण
Hapur जिला कॉर्डिनेटर अवनीश काजला ने भी राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए रक्तदान शिविर की सराहना की। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जी का जीवन सामाजिक न्याय, समानता, और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए समर्पित है। उनके जन्मदिन पर रक्तदान जैसा पुण्य कार्य करना हम सभी के लिए गर्व की बात है।” काजला ने कार्यकर्ताओं की एकजुटता और उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शिविर कांग्रेस की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।