Khabarwala24 Hapur News: हापुड़ जिले के कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सपनावत में भैंस खरीदने आए एक व्यक्ति के साथ बड़ी ठगी हो गई। दो शातिर ठगों ने 1 लाख 35 हजार रुपये लेकर चलते बने। भैंस लोड करने के लिए गाड़ी लाने की बात कहकर दोनों गायब हो गए और फिर लौटकर ही नहीं आए।
ऑनलाइन ऐप से हुई थी डील (Hapur News)
बागपत जिले के गांव मितली का रहने वाला विकास गोस्वामी पशु खरीदने के लिए Animal App इस्तेमाल करता है। इसी ऐप पर उसकी बात शहनवाज और सोनू नाम के दो लड़कों से हुई। 6 नवंबर को दोनों ने उसे भैंस देखने के लिए सपनावत गांव में योगेश के घर बुलाया।
विकास को भैंसें पसंद आईं। उसने योगेश के घर पर ही शहनवाज को 1.35 लाख रुपये एडवांस में दे दिए। पैसे लेते ही शहनवाज और योगेश बोले कि भैंसें लोड करने के लिए गाड़ी लाते हैं और बाहर निकल गए। घर पर विकास और सोनू रह गए।
ठगी का खेल समझ आने में देर नहीं लगी (Hapur News)
थोड़ी देर बाद योगेश अकेला लौटा और बोला – “शहनवाज पैसे लेकर भाग गया।” इतने में सोनू भी मौका देखकर खिसक लिया। विकास ने दोनों के नंबर मिलाए, लेकिन फोन बंद। अब जाकर उसे समझ आया कि तीनों ने मिलकर उसे चूना लगा दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur News)
विकास थाने पहुंचा और पूरी कहानी बताई। कपूरपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि शहनवाज, सोनू और योगेश के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दोनों मुख्य आरोपियों की तलाश कर रही है। उनके फोन की लोकेशन और बैंक खातों की भी जांच की जा रही है।
लोगों से अपील है कि पशु खरीदते वक्त पूरा पैसा एक साथ न दें। गाड़ी आने तक पैसे अपने पास रखें और अजनबी पर पूरा भरोसा न करें। ऑनलाइन डील में हमेशा सावधानी बरतें, वरना ऐसे ठग आपकी जेब साफ कर देते हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















