Khabarwala 24 News Hapur ः यूपी के जनपद Hapur के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एनएच 9 पर शनिवार दोपहर रामा हास्पिटल के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास एक भयानक सड़क हादसे ने दो परिवारों को उजाड़ दिया। हापुड़ की ओर जा रही एक बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
कौन कौन हैं मृतक (Hapur)
मृतकों की शिनाख्त सलमान (30 वर्ष) और सोनू शर्मा (38 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव कुर्सी के रहने वाले थे और गहरे दोस्त थे। सलमान मूल रूप से हापुड़ शहर के मोहल्ला मजीदपुरा का निवासी था, लेकिन पिछले दस साल से ससुराल में ही रह रहा था। शनिवार को वह अपने मायके परिवार से मिलने हापुड़ जा रहा था और पड़ोसी सोनू शर्मा उसके साथ बाइक पर सवार था।
लोगों ने बताया कि पेट्रोल पंप के पास अचानक बैलेंस बिगड़ा और बाइक डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर के बाद दोनों युवक बाइक से छिटककर दूर जा गिरे। सिर और शरीर पर गहरी चोटें आईं, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शुरू की जांच (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजन को हादसे की सूचना देकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















