Khabarwala24 Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में व्यापारी वर्ग इन दिनों भयंकर परेशान है। दूसरे राज्यों के पुराने साइबर केस में बिना बताए उनके बैंक खाते अचानक “लियन” या फ्रीज कर दिए जा रहे हैं। न कोई नोटिस मिलता है, न सुनवाई का मौका – बस एक झटके में व्यापार ठप और लाखों का नुकसान।
बिना बताए खाता फ्रीज, व्यापारी हो रहे बर्बाद (Hapur News)
पश्चिम उ0प्र0 संयुक्त व्यापार मंडल हापुड़ के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में दर्जनों ऐसे मामले सामने आए हैं जहाँ साइबर क्राइम पुलिस ने बिना पूरी जाँच के सीधे बैंक खाते ब्लॉक कर दिए। व्यापारी कहते हैं – “हम तो यहाँ बैठे हैं, केस कहीं और का है, फिर भी हमारा खाता क्यों बंद? नोटिस तक नहीं आता, पता चलता है जब चेक बाउंस हो जाता है या पेमेंट रुक जाती है।”
चक्कर काट-काटकर थक गए, मानसिक तनाव अलग (Hapur News)
व्यापारी बताते हैं कि एक खाता खुलवाने के लिए कई-कई दिन थाने, साइबर सेल, बैंक और कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस बीच ब्याज, जुर्माना और व्यापार का भारी नुकसान अलग से होता है। कई व्यापारी तो मानसिक तनाव में बीमार पड़ गए हैं।
व्यापार मंडल ने सीएम योगी को भेजा ज्ञापन (Hapur News)
इस पूरी समस्या से तंग आकर व्यापार मंडल हापुड़ ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन साइबर क्राइम क्षेत्राधिकारी श्री वरुण मिश्रा को सौंपा गया। मुख्य माँगें हैं:
- खाता फ्रीज या लियन करने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और लिखित हो
- कार्रवाई से पहले और बाद में व्यापारी को नोटिस व जवाब देने का पूरा समय मिले
- एक सरल और एकीकृत सिस्टम बनाया जाए ताकि ईमानदार व्यापारी परेशान न हो
जिला अध्यक्ष संजय डावर बोले – व्यापारी प्रदेश की रीढ़ हैं (Hapur News)
जिला अध्यक्ष श्री संजय कुमार डावर ने कहा, “व्यापारी प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। अगर ईमानदार व्यापारी को सिर्फ़ गलत सूचना या अस्पष्ट नियमों की वजह से परेशान किया जाएगा तो यह बहुत गलत है। हम सब एकजुट हैं और व्यापारियों को पूरा न्याय दिलवाकर रहेंगे।”
ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री दीपक बंसल, कोषाध्यक्ष ऋभ गर्ग (हाइड्रो वाले), उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल (सुरुचि साड़ी), राजीव अग्रवाल (लकड़ी वाले), मंत्री राजेश नारंग, यशपाल तनेजा, विनोद थापर, नगर अध्यक्ष गौरव गोयल (तेल वाले), कपिल अग्रवाल (अम्बानी) सहित कई प्रमुख व्यापारी मौजूद रहे।
व्यापारी अब उम्मीद कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी जल्द ही कोई ठोस कदम उठाएँगे ताकि उनकी रोजी-रोटी सुरक्षित रहे।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















