Khabarwala 24 News Hapur: ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ शुक्रवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विभिन्न ट्रेनों में यात्रा कर रहे 107 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया, जिनसे कुल 45,720 रुपये का जुर्माना और किराया वसूला गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से बिना टिकट यात्रा करने वालों में अफरा-तफरी मच गई।
विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया (Hapur)
मुख्य टिकट निरीक्षक विनीत शर्मा ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं, जिससे रेलवे को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में दस टीटीई टीमों के साथ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम भी शामिल रही।
इन ट्रेनों में की चेकिंग (Hapur)
चेकिंग अभियान के दौरान मेरठ-खुर्जा पैसेंजर, शटल पैसेंजर, मसूरी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, पूर्णागिरी जनशताब्दी, सिद्धबली जनशताब्दी, आला हजरत एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की सघन जांच की गई।
चेकिंग होते ही मची अफरा तफरी (Hapur)
जांच के दौरान 107 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए। इन यात्रियों से 18,970 रुपये किराया और 26,750 रुपये जुर्माना वसूला गया। कुल मिलाकर रेलवे को 45,720 रुपये की वसूली हुई। कार्रवाई के दौरान कई यात्री टिकट जांच से बचने की कोशिश करते नजर आए, जिससे स्टेशन और ट्रेनों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
क्या कहते हैं मुख्य टिकट निरीक्षक (Hapur)
मुख्य टिकट निरीक्षक विनीत शर्मा ने स्पष्ट किया कि बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















