Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी) समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व शहर अध्यक्ष याद इलाही कुरैशी के भतीजे मुन्साद पर 29 अगस्त 2025 को हुए गोलीकांड के मामले में नया मोड़ सामने आया है। हाफिजपुर पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश करते हुए खुलासा किया कि घायल मुन्साद ही इस फर्जी गोलीकांड का मास्टरमाइंड था। उसने पैसों के लेनदेन के विवाद में विरोधियों पर दबाव बनाने के लिए अपने दोस्त जमालुद्दीन (जमालू) से खुद पर गोली चलवाकर साजिश रची। पुलिस ने दो आरोपियों जमालू और फुरकान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुन्साद, जो मेरठ के अस्पताल में भर्ती है, को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
क्या था पूरा मामला (Hapur)
याद इलाही कुरैशी ने हाफिजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका भतीजा मुन्साद, कोटला मेवातियान निवासी, अपने ताऊ के बेटे जमालुद्दीन के साथ बाइक पर नवादा अंडरपास के पास जा रहा था। वहां दो बाइकों पर सवार चार लोग राहिल, गुफरान, सोनू, और नवेद ने मुन्साद पर गोली चला दी, जिसमें उसके पेट और जांघ में दो गोलियां लगीं। गंभीर हालत में उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना कपड़े के व्यापार में पैसों के लेनदेन के पुराने विवाद से जुड़ी बताई गई थी।हालांकि, पुलिस जांच में मामला संदिग्ध लगा।

पुलिस जांच में हुई साजिश का पर्दाफाश (Hapur)
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के नेतृत्व में हाफिजपुर पुलिस, सीओ पिलखुवा अनीता चौहान, और थाना प्रभारी आशीष कुमार पुंडीर ने गहन जांच की। जांच में पता चला कि मुन्साद ने अपने दोस्त जमालू के साथ मिलकर यह फर्जी गोलीकांड रचा था। उसने जानबूझकर जमालू से खुद पर गोली चलवाई एक गोली पेट में और एक जांघ में ताकि विरोधी पक्ष को फंसाया जा सके। मुन्साद ने फुरकान को पिस्टल छिपाने का जिम्मा सौंपा था।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार (Hapur)
पुलिस ने रामपुर रोड पर गंदा नाला पुलिया के पास से जमालुद्दीन और फुरकान को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से फायरिंग में इस्तेमाल की गई पिस्टल, कारतूस, खोखा, एक बाइक, और एक स्कूटी बरामद की गई। पिस्टल जमालू के मृतक भाई की थी। मुन्साद, जो मेरठ के अस्पताल में भर्ती है, पर पुलिस नजर रखे हुए है और उसे छुट्टी मिलते ही गिरफ्तार किया जाएगा। मुन्साद के अपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर जांच तेज कर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।