Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में मेरठ रोड स्थित मंगल भवन में दिगंबर जैन मुनि 108 आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज का चातुर्मास स्थापना समारोह अत्यंत भव्य और धार्मिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। सकल जैन समाज ने श्रीफल भेंट कर आचार्य श्री से हापुड़ में चातुर्मास करने की स्वीकृति मांगी, जिसे महाराज जी ने सहर्ष स्वीकार किया। इस अवसर पर दिल्ली की संगीत टोली ने मधुर और भक्ति से भरे जैन भजनों की प्रस्तुति दी, जिसने समारोह में चार चांद लगा दिए।
आचार्य श्री का किया स्वागत (Hapur)
दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मोदीनगर, मुरादनगर, गाजियाबाद और मुरादाबाद से आए गुरु भक्तों ने उत्साह के साथ समारोह में भाग लिया। हापुड़ के प्रमुख गुरु भक्तों जैसे सुधीर जैन टप्पू, प्रदीप जैन, सुधीर जैन टपिया, अनिल जैन, अशोक कुमार जैन, सुशील जैन, सुरेश चंद जैन, तुषार जैन, शुभम जैन, पंकज जैन, राजीव जैन, संजीव जैन, योगेश जैन, अभिषेक जैन, गौरव जैन, रेखा जैन, भावना जैन, गरिमा जैन, रेणुका जैन, विनोद बाला जैन और स्नेहलता जैन आदि ने आचार्य श्री का तिलक, माल्यार्पण और प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया। रचना दीदी ने पूजन कराया, और इस दौरान पीछी परिवर्तन और कलश बोलियां भी आयोजित हुईं।

भक्तों को तप और संयम के मार्ग पर प्रेरित करती है ( (Hapur))
आचार्य नमोस्तु सागर जी ने अपने प्रवचन में कहा कि हापुड़ नगर के लिए यह परम सौभाग्य है कि उसे चातुर्मास का पुण्य अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने जैन समाज से आग्रह किया कि अगले चार महीनों का अधिकतम उपयोग धर्म प्रभावना और आध्यात्मिक उन्नति के लिए करें। उन्होंने बताया कि दिगंबर जैन संतों की दिनचर्या तप, त्याग और संयम पर आधारित होती है। वे 24 घंटे में केवल एक बार आहार और जल ग्रहण करते हैं, दिगंबर अवस्था में हर मौसम में रहते हैं और केशलोचन जैसे कठिन तप करते हैं। उनकी यह जीवनशैली लाखों जैन भक्तों को तप और संयम के मार्ग पर प्रेरित करती है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।