Khabarwala 24 News Hapur: कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में रविवार की रात को फ्रीगंज रोड पर शहर के प्रमुख चावल व्यापारी और उसके पुत्र समेत चार लोगों के साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया था। इस मामले में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से बुधवार को हापुड़ आगमन पर मिलेगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराए जाने की मांग करेगा। साथ ही फरार आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की जाएगी।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पक्का बाग निवासी मनोज कुमार गर्ग ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 18 जनवरी की रात को करीब साढ़े नौ बजे वह अपनी पक्का बाग स्थित दुकान से अपने मित्र योगेश प्रोपर्टी डीलर से मिलने फ्रीगंज रोड पर कचहरी के पास आया था। वहां मौजूद राहुल शर्मा, अमन मोमोज, एनडी शर्मा उर्फ नितिन शर्मा, अंशुल, सागर ने उन्हें रोकर उनके साथ गाली गलौज की। गाली गलौज का विरोध करने पर आरोपी उसे खींचकर केले गोदाम वाली गली में ले गए। जहां उन्हें बचाने के लिए उनका बेटा शुभम गर्ग, कलेक्टर गंज निवासी अमन चौधरी, आए तो आरोपियों ने उनके साथ जमकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
डिप्टी सीएम से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल (Hapur)
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिलाध्यक्ष अरुण गर्ग ने बताया कि उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए बताया जाएगा कि 18 जनवरी 2026 को पक्का बाग के व्यापारी श्री मनोज गर्ग (चावल वाले) के साथ फ्री गंज रोड पर कचहरी के पास कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लूटपाट की थी। उनसे सवा लाख रूपये नगद एवं स्कूटी छीन ली। विरोध करने पर जान से मारने का प्रयास किया गया।
किसी प्रकार से व्यापारी ने वहां से भाग कर अपनी जान बचायी तथा पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बदमाशों से स्कूटी तो बरामद कर ली परन्तु उनके खिलाफ बहुत हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। कई आरोपी अभी बी खुलेआम घूम रहे हैं तथा भुगत लेने व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम से व्यापारियों की जान-माल की सुरक्षा कराए जाने और दोषियों की खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की जाएगी।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


