Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में मेरठ रोड पर अपना दल (एस) के मेरठ मंडल के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुधीर पंवार का स्वागत और अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में विधि मंच के प्रदेश महासचिव कृपाल सिंह एडवोकेट, सहकारिता मंच के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र चौधरी, और वरिष्ठ नेता बलीचंद पाल का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल और अपना दल (एस) के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुई।
पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया
क्षेत्रीय अध्यक्ष सुधीर पंवार ने अपने संबोधन में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के दिशा-निर्देशों पर चलने का संकल्प दोहराया। उन्होंने अपना दल (एस) को मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि इससे दबे-कुचले समाज को सामाजिक न्याय और विकास के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी के लक्ष्यों को साकार करने का आह्वान किया।
संगठन को और सशक्त बनाने के लिए किया प्रेरित
कृपाल सिंह और वीरेंद्र चौधरी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को संगठन को और सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया। समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे कार्यक्रम में जोश और उत्साह का माहौल रहा। यह आयोजन हापुड़ में अपना दल (एस) की सक्रियता और संगठनात्मक एकता को दर्शाता है।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष आदेश त्यागी, धौलाना विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष आरिफ चौधरी ,जिला उपाध्यक्ष इंद्रेश त्यागी, जिला महासचिव अनिल गुप्ता, वरिष्ठ नेता काजी अफजल ,वरिष्ठ नेता संजय त्यागी, डॉक्टर नीरज आर्य मोबीन खान, अनिल त्यागी नीतू , ललित त्यागी असोला कार्तिक शर्मा ,अशोक शर्मा, आबिद हुसैन चौधरी , मोहम्मद चौधरी वाहिद ,संजय जाटव शिवम गुप्ता नफीस अहमद कई शहजाद अहमद ,वरिष्ठ नेता रवि चौधरी आदि लोग सैकड़ो की संख्या में सम्मिलित हुए।
