Khabarwala 24 News Hapur: Hapur साइबर ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को छह घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। पुत्र के रेफ में फंसने का डर दिखाते हुए 2.90 लाख रुपये खाते से ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला न्यू शिवपुरी निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 21 अप्रैल 2024 को पुलिस की डीपी लगे एक मोबाइल नंबर से फोन आया। आरोपी ने उसे बताया कि उन्होंने एक दुष्कर्म के मामले में चार लड़कों को गिरफ्तार किया है। जिसमें उनका पुत्र भी शामिल है। घटना से उन्हें अपने पुत्र का नाम निकलवाना है तो उन्हें 90 हजार रुपये देने होंगे।
दुष्कर्म के मामले में पुत्र के फंसने की सूचना से उड़े होश (Hapur)
पुत्र के दुष्कर्म के मामले में फंसने की जानकारी मिलने पर पीड़ित पिता के होश उड़ गए। उनका पुत्र वृंदावन में रहता है और वह उससे संपर्क भी नहीं कर पाए। साइबर ठगों के झांसे में आकर पीड़ित ने उनके बताए खाते में 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। साइबर ठगों से अपने पुत्र से बात कराने की बात कही तो फोनकर्ता ने लड़कों के रोने की आवाज सुना दी और बताया कि जिसका दुष्कर्म हुआ है, उसकी मौत हो गई है।
ठगों ने बातों में फंसाया (Hapur)
साइबर ठगों ने पीड़ित को बताया कि अस्पताल वाले लाश देने के लिए चार लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। यदि मीडिया मौके पर आ गई तो वह कोई मदद नहीं कर पाएंगे। पीड़ित साइबर ठगों की बातों में आ गया और उसने किसी तरह दो लाख रुपये का इंतजाम किया। पुत्र को बचाने के लिए उसने साइबर ठगों के खातों में 2.90 लाख रुपये भेज दिए। आरोपियों ने पीड़ित को करीब छह घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू (Hapur)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही साइबर ठगों को गिरफ्तार किया जाएगा।
