CLOSE AD

Hapur शिक्षा प्रसार समिति चुनाव: अध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार गुप्ता और सुरेश चंद सम्पादक, मंत्री पद पर अमित अग्रवाल छावनी वाले और लवलीन गुप्ता समेत 82 नामांकन पत्र हुए दाखिल

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव को लेकर रविवार को दोनों गुटों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। शिक्षा प्रसार समिति सेवा ग्रुप और श्री सरस्वती ग्रुप के प्रत्याशियों ने चुनाव अधिकारी को नामांकन पत्र सौंपे। दोनों ही गुटों के पदाधिकारी और उनके समर्थक बड़ी संख्या में एसएसवी पीजी कॉलेज पहुंचे। इस चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन पत्रों पर आपत्ति दर्ज करायी जा सकेगी।

रविवार को नामांकन के अंतिम दिन शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव में प्रधान, उप प्रधान, मंत्री, उपमंत्री, ऑडिटर, प्रबंधक, उप प्रबंधक, कोषाध्यक्ष पद के साथ ही डिग्री कॉलेज की 8 सदस्य वाली कमेटी, इंटर कॉलेज के पांच सदस्य वाली कमेटी, शिक्षा प्रसार समिति के 27 सदस्य वाली कमेटी के चुनाव को लेकर रविवार को नामांकन पत्र जमा किए गए।

इन्होंने किया नामांकन पत्र दाखिल Hapur

श्री सरस्वती ग्रुप का पैनल पहले नामांकन पत्र जमा करने पहुंचा। इस पैनल की ओर से शिक्षा प्रसार समिति के आठ पदों वाले कमेटी में आठ, आठ पद वाली डिग्री कॉलेज प्रबंधक समिति में पांच, पांच सदस्य वाली इंटर कॉलेज की समिति के लिए पांच और 27 पद वाली शिक्षा प्रसार समिति कार्यकारिणी के लिए 16 नामांकन पत्र जमा किए गए। उक्त पैनल द्वारा डिग्री कॉलेज वाली प्रबंध समिति और 27 पद वाली कार्यकारिणी के लिए पूरे नामांकन नहीं किए जा सके।

वहीं, शिक्षा प्रसार समिति सेवा गु्रप द्वारा आठ पद वाली शिक्षा प्रसार समिति, आठ सदस्य वाली डिग्री कॉलेज की प्रबंध समिति के लिए आठ, पांच सदस्यों वाली इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के लिए पांच और 27 पदों वाली शिक्षा प्रसार समिति कार्यकारिणी के लिए 27 नामांकन पत्र जमा करा गए।

Hapur----
Hapur—-

-शिक्षा प्रसार समिति सेवा ग्रुप के पैनल के प्रत्याशी (Hapur)

प्रधान पद पर प्रदीप कुमार गुप्ता, उप प्रधान पद पर संजय कुमार अग्रवाल, मंत्री पद पर अमित अग्रवाल छावनी वाले, उपमंत्री पद पर राजेंद्र अग्रवाल रोशे, प्रबंधक पद पर सुनील कुमार अग्रवाल, उप प्रबंधक पद पर अजय कांत गर्ग, कोषाध्यक्ष पद पर वेद प्रकाश गर्ग, ऑडिटर पद पर भारत भूषण गोयल। डिग्री कॉलेज की आठ सदस्य वाली प्रबंध समिति के लिए नरेंद्र कुमार जिंदल, विनोद कुमार गुप्ता, चेतन प्रकाश अग्रवाल, प्रो.आरडी शर्मा, जय भगवान गौतम, अमित रस्तौगी, सुशांत बंसल, प्रदीप कुमार गोयल ने नामांकन पत्र जमा किया। इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के लिए विशाल गुप्ता, विनय केदार राजा, सुशील कुमार मित्तल, विजय गोयल, राजीव कुमार गोयल ने नामांकन पत्र जमा किया।

Hapur-
Hapur-

सरस्वती ग्रुप के पैनल से प्रत्याशी (Hapur)

प्रधान पद पर सुरेश चंद्र संपादक, उप प्रधान पद पर अरूण कुमार गर्ग, मंत्री पद पर लवलीन गुप्ता, उपमंत्री पद पर विशाल आनंद, प्रबंधक पद पर सुधीर अग्रवाल, उप प्रबंधक पद पर ललित कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार जैन, ऑडिटर पद पर अनिल कुमार गुप्ता ने नामांकन किया। डिग्री कॉलेज की प्रबंध समिति के लिए दिनेश कुमार राठी, दिनेश कुमार शर्मा, मुकेश जैन, पवन कुमार गुप्ता, श्रीप्रकाश चंद ने नामांकन किया। इंटर कॉलेज की पांच सदस्य वाली समिति में अग्रवाल अग्रवाल, धर्मेंद्र कुमार, विजय गोयल, मोहित कृष्ण, अजय कुमार सिंहल ने नामांकन पत्र जमा किया।

शहर का प्रतिष्ठा वाला चुनाव (Hapur)

शिक्षा प्रसार समिति का चुनाव शहर के प्रतिष्ठा वाले चुनाव में से एक है। इस चुनाव को लेकर सभी की निगाह लगी हुई है। दोनों गुटों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद अब चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। विभिन्न पदों पर खड़े प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।

क्या कहते हैं चुनाव अधिकारी (Hapur)

शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव को लेकर रविवार को दोनों पैनलों द्वारा कुल 82 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। सोमवार को आपत्ति दर्ज कराने का समय रखा गया है। आगामी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार ही कराया जाएगा। चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।प्रो.नवीन चंद्र, मुख्य चुनाव अधिकारी।

Hapur शिक्षा प्रसार समिति चुनाव: अध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार गुप्ता और सुरेश चंद सम्पादक, मंत्री पद पर अमित अग्रवाल छावनी वाले और लवलीन गुप्ता समेत 82 नामांकन पत्र हुए दाखिल Hapur शिक्षा प्रसार समिति चुनाव: अध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार गुप्ता और सुरेश चंद सम्पादक, मंत्री पद पर अमित अग्रवाल छावनी वाले और लवलीन गुप्ता समेत 82 नामांकन पत्र हुए दाखिल

Add
Add
Add
Add
Hapur
Hapur
-Advertisement-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-