Khabarwala 24 News Hapur: थाना पुलिस ने तीन जनवरी की देर रात गांव उदयपुर नगला स्थित सर्वोकॉन फैक्ट्री में हुई चोरी की बड़ी वारदात का सफल खुलासा करते हुए हिस्ट्रीशीटर समेत पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 618 किलो तांबा, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, 7,500 रुपये नकद और चोरी में प्रयुक्त अन्य सामान बरामद किया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि तीन जनवरी की रात थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर नगला, खसरा संख्या-32 में स्थित सर्वोकॉन फैक्ट्री से करीब 650 किलो तांबे के बंडलों की चोरी की गई थी। घटना की सूचना पर फैक्ट्री कर्मचारी जगमोहन तोमर की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने तीन टीमों का किया गठन (Hapur)
चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की तीन टीमें गठित की गईं। जांच और मुखबिर तंत्र के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान को सूचना मिली कि पूठ्ठी मोड़ के पास कुछ संदिग्ध लोग खड़े हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो संदिग्ध भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गौतमबुद्धनगर जिले के थाना बादलपुर क्षेत्र के शादीपुर छिड़ोली निवासी मुस्ताक, समसाद, अनुज तथा गाजियाबाद जिले के थाना भोजपुर क्षेत्र के कलछीना निवासी आसिफ और उस्मान उर्फ भूरे के रूप में हुई है।
क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक (Hapur)
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि आरोपी आसिफ थाना भोजपुर से हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ चोरी और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा मुस्ताक पर सात, समसाद पर तीन, अनुज पर दो और उस्मान पर चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य घटनाओं की जानकारी जुटा रही है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















