Khabarwala 24 News Hapur: (साहिल अंसारी) यूपी के जनपद Hapur के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बक्सर में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार के साथ ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक ठग ने दुकानदार को फोन पर दो एयर कंडीशनर (AC) का ऑर्डर देकर धोखा दिया और डिलीवरी के समय भुगतान करने का झांसा देकर माल लेकर फरार हो गया। हालांकि, हापुड़ की सिंभावली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्विलांस की मदद से आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
ठगी की पूरी कहानी (Hapur)
गांव बक्सर के निवासी मनु चौधरी की पुराने नेशनल हाईवे पर एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान है, जहां AC, फ्रिज, कूलर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। मंगलवार को मनु चौधरी किसी काम से दुकान से बाहर गए हुए थे। इस दौरान उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को ग्राहक बताते हुए कहा कि उसे दो AC की जरूरत है, जिन्हें सिखैड़ा के पास डिलीवर करना है। उसने आश्वासन दिया कि डिलीवरी के समय नकद भुगतान कर दिया जाएगा।
ठगी का एहसास हुआ (Hapur)
मनु चौधरी ने इस ऑर्डर को गंभीरता से लिया और दुकान के कर्मचारी को दो AC मिनी ट्रक में लोड कर सिखैड़ा भेजने का निर्देश दिया। कर्मचारी ने ठग के बताए स्थान पर माल पहुंचाया, जहां आरोपी ने AC ट्रक से उतरवा लिए। इसके बाद, एक अन्य गाड़ी वहां पहुंची, जिसमें ठग ने AC लोड करवाए और खुद उस गाड़ी में बैठकर फरार हो गया। कर्मचारी को जब संदेह हुआ, तो उसने तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी। मनु चौधरी को पूरे मामले की जानकारी मिलते ही ठगी का अहसास हुआ।
पीड़ित ने की पुलिस शिकायत (Hapur)
ठगी का शिकार होने के बाद मनु चौधरी ने बिना देर किए स्थानीय थाने में पहुंचकर अज्ञात ठग के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की और घटना का पूरा ब्योरा दिया। पीड़ित ने बताया कि इस ठगी से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, क्योंकि दो AC की कीमत काफी अधिक थी। उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई (Hapur)
थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सर्विलांस टीम को सक्रिय किया। पुलिस ने कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। कुछ ही घंटों में पुलिस ने ठग को धर दबोचा। आरोपी की पहचान जमाल, निवासी अमरोहा, के रूप में हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया । थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
पुलिस की सक्रियता की सराहना (Hapur)
हापुड़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने सराहना की है। इस घटना से प्रभावित मनु चौधरी ने कहा, “पुलिस की तेजी से हुई कार्रवाई ने हमें राहत दी है। हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा।” पुलिस ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।