Khabarwala 24 News Hapur: (साहिल अंसारी) यूपी के जनपद (Hapur) के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने अपने पति, ससुराल वालों और अन्य रिश्तेदारों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, बलात्कार का प्रयास और तीन तलाक देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक, हापुड़ को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह मूल रूप से मेरठ जनपद की निवासी है, लेकिन पिछले 25 वर्षों से अपनी ननिहाल हाफिजपुर थाना क्षेत्र में रह रही है। उसकी शादी 1 सितंबर 2013 को धौलाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से मुस्लिम रीति-रिवाजों से हुई थी।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पीड़िता ने बताया कि शादी में पीड़िता के माता-पिता ने 8 लाख रुपये खर्च कर दहेज में कीमती सामान, फर्नीचर, कपड़े, सोने-चांदी के जेवर, मोटरसाइकिल और 5100 रुपये नकद दिए थे। इसके बावजूद, पति , ससुर , सास , जेठ , जेठानी और देवर दहेज से संतुष्ट नहीं थे। वे लगातार कम दहेज लाने का ताना देते और अतिरिक्त 5 लाख रुपये की मांग करते। मना करने पर पीड़िता को गालियां दी जातीं, अपमानित और प्रताड़ित किया जाता। पीड़िता के पिता ने ससुराल वालों को 2 लाख रुपये और दिए, लेकिन उनकी मांगें खत्म नहीं हुईं।
चाकू की नोंक पर दुष्कर्म का किया प्रयास (Hapur)
पीड़िता के अनुसार, पीड़िता का पति शराब और नशीले पदार्थों का सेवन करता है और उसके साथ मारपीट करता है। जेठ और देवर ने उस पर गलत नजर रखी, अश्लील इशारे किए और छेड़छाड़ की। 30 जुलाई 2025 को रात करीब 1 बजे, जब पीड़िता घर पर अकेली थी, जेठ ने चाकू की नोक पर उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया और चुप रहने की धमकी दी। इस घटना की शिकायत करने पर ससुराल वालों ने इसे दबाने को कहा और दूसरी शादी की धमकी दी।
दुपट्टे से गला दबाकर हत्या का प्रयास (Hapur)
18 अगस्त 2025 को रात 11 बजे, देवर ने पीड़िता के कमरे में घुसकर छेड़छाड़ की, उसके कपड़े फाड़ दिए और अर्धनग्न कर दिया। सास-ससुर ने इसकी शिकायत पर पीड़िता को ही चुप कराया। सास ने पति को पीड़िता को मारने के लिए उकसाया, जिसके बाद पति ने दुपट्टे से उसका गला दबाने की कोशिश की। शोर मचाने पर पड़ोसी आए और पीड़िता को बचाया। इसके बाद ससुराल वालों ने उसे बच्चों समेत घर से निकाल दिया।
पति ने दिया तीन तलाक (Hapur)
24 अगस्त 2025 को शाम 5 बजे, पति व अन्य आरोपी पीड़िता के मामा के घर पहुंचे और दहेज की मांग दोहराई। मांग पूरी न होने पर सलमा ने पति को तलाक देने के लिए उकसाया, जिसके बाद पति ने पीड़िता को तीन तलाक दे दिया और मारपीट की। पड़ोसियों ने बीच-बचाव किया, लेकिन आरोपी धमकी देकर भाग गए। पड़िता ने पुलिस से उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई और न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस ने जांच की शुरू (Hapur)
थाना प्रभारी हाफिजपुर आशीष पुंडीर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।