Khabarwala 24 News Hapur: Hapur चीनी मांझे की तलाश में एसडीएम सदर शुभम श्रीवास्तव ने लगातार दूसरे दिन भी बुधवार को नगर पालिका की टीम के साथ कई मांझे की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की, लेकिन दूसरे दिन भी अफसरों के हाथ सफलता नहीं लगी। कुछ मोहल्लों में घर से चीनी माझा की बिक्री की सूचनाएं भी अधिकारियों को दी गई हैं। वहां से भी कुछ हाथ नहीं लगा है।
यहां की छापा मार कार्रवाई (Hapur)
बुधवार को भी एसडीएम सदर शुभम श्रीवास्तव व ने नगर पालिका की टीम के साथ शहर में चीनी मांझे की तलाश में जगह-जगह छापा मारा। करीब डेढ़ घंटे की छापामार कार्रवाई के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा है। अधिकारियों ने तगासराय, गोल मार्केट, पुराना बाजार, सर्राफा बाजार, चंडी रोड, फ्री गंज रोड, गढ़ गेट व मेरठ गेट पुलिस चौकी क्षेत्र में जांच की है। प्रशासन की इस छापा मार कार्रवाई से मांझा बेचने वालों में अफरा तफरी मची रही।
क्या बोले एसडीएम (Hapur)
एसडीएम शुभम श्रीवास्तव का कहना है कि किसी भी हाल में चीनी मांझे की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। अगर कहीं इसकी बिक्री होती पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
















