Khabarwala 24 News Hapur : Hapur Sarafa Bazar उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन की सद्भावना यात्रा नगर के सर्राफा बाजार में पहुंची। बाजार में विभिन्न स्थानों पर स्वर्णकार संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। यह यात्रा 12 जनपदों से होते हुए यहां पहुंची है। यात्रा में शामिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों को जोरदार स्वागत किया गया।
शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर दिए जाएं (Hapur Sarafa Bazar)
सर्राफा बाजार में स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष राजेश वर्मा लल्लू के यहां एसोसिएसन के अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने पत्राकारों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को प्रादेशिक प्रवास एवं स्वर्णकार सद्भावना यात्रा का आगरा से शुभारंभ हुआ है। विभिन्न जिलों से होते हुए इस यात्रा का समापन आगरा में होगा।

उन्होंने बताया कि समाज के लोगों की सक्रिय राजनीति में सहभागिता हो। स्वर्णकार व्यवसाइयों की सुरक्षा के लिए उन्हें शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर दिलाए जाने की मांग की जा रही है। धारा 411-412 में निर्दोंष लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई न की जाए। शिक्षा अभियान चलाकर सभी बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना तथा यथा संभव उनकी मदद की जाएगी।
सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास (Hapur Sarafa Bazar)
उन्होंने बताया कि समय समय पर स्वास्थ्य सहायता शिविर का आयोजन करना, समाज के स्वाभिमान को जगाने के लिए समय समय पर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करना, अपने पूर्वज महाराजा अम्बरीश/ महाराजा अजमीढ़, संत शिरोमणि नरहरी की प्रत्येक वर्ष जयंती समारोह का आयोजन करना, प्रत्येक जनपद में एख स्वर्णकार भवन का निर्माण करना अथवा देखरेख करना, महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयास करना, सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास, नेशनल जैम ज्वेलरी काउंसलिंग आॅफ इंडिया में स्वर्णकार कला बोर्ड में समाज के सदस्यों का नामांकन कराना, कारीगर एवं बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार का साधन उपलब्ध कराने के लिए एक टीम का गठन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि सामाजिक समस्याओं को सामूहिक रूप से बैठाकर सुलझाने को प्राथमिकता देना, जीएसटी से संबंधित दिक्कतों का समाधान कराने और बीआईएस में रजिस्ट्रेशन और हाॅलमार्क के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराना है।
यह रहे मौजूद (Hapur Sarafa Bazar)
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएसन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक वर्मा, राकेश वर्मा, नरेश वर्मा, अशोक वर्मा, अनिल वर्मा, मोहन वर्मा, सत्यप्रकाश वर्मा, रामा वर्मा, दीपक वर्मा, पंकज वर्मा, नितिन वर्मा आदि मौजूद थे।





