Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद Hapur के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बछलौता में भैंसा दौड़ से मना करने पर एक युवक के साथ गांव के ही तीन लोगों ने गाली-गलौज और मारपीट कर दी। इतना ही नहीं युवक की जान लेने की नीयत से तमंचे से तीन राउंड फायरिंग भी की। गनीमत रही कि गोली कार्तिक को नहीं लगी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस मामले में पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?(Hapur)
बछलौता गांव के रहने वाले ज्ञानवीर ने बाबूगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 25 जून की रात करीब 8 बजे गांव के ही विकास ने उनके भतीजे कार्तिक को फोन करके भजनपुरा चौराहे पर भैंसा दौड़ के लिए बुलाया। कार्तिक वहां पहुंचा, लेकिन उसने भैंसा दौड़ में हिस्सा लेने से साफ मना कर दिया। बस यही बात विकास, सचिन उर्फ चीनू और उनके एक अज्ञात साथी को नागवार गुजरी। गुस्से में आकर तीनों ने कार्तिक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह कार्तिक वहां से जान बचाकर रात 9 बजे अपने घर पहुंचा।
घर तक पहुंचे आरोपी, की फायरिंग (Hapur)
लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुई। आरोपियों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि वो बाइक पर सवार होकर कार्तिक के घर तक पहुंच गए। उन्होंने कार्तिक को फोन करके बाहर बुलाया। जैसे ही कार्तिक घर के बाहर आया, आरोपियों ने तमंचे से उस पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। उनका मकसद साफ था – कार्तिक की जान लेना। लेकिन किस्मत से गोली कार्तिक को नहीं लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। भीड़ को देखकर आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई (Hapur)
इस घटना के बाद ज्ञानवीर ने बाबूगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि विकास, सचिन उर्फ चीनू और उनके अज्ञात साथी के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट और गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।