Khabarwala24 Hapur News: बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-09 पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कैंटर ने गलत दिशा से आकर बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कैंटर को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस की कार्रवाई (Hapur News)
सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे झिलमिल ढाबे के पास हुआ। गलत दिशा से आ रहे कैंटर ने बाइक सवार को टक्कर मारी। पुलिस ने घायल को तुरंत सिखैड़ा सीएचसी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान फैजान (निवासी राजू पार्क, खानपुर, दिल्ली) के रूप में हुई। कैंटर चालक मौके से फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन तहरीर मिलने पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
परिवार का दुख (Hapur News)
मृतक फैजान की छोटी बहन इरम ने बताया कि उनके भाई सुबह 5 बजे बाइक लेकर कहीं गए थे। सुबह 8:30 बजे पुलिस ने उनके पिता को हादसे की सूचना दी। इरम ने बताया कि फैजान उनके इकलौते भाई थे, और उनकी एक बड़ी बहन फौजिया है। फैजान का जन्मदिन 27 अक्टूबर को था, लेकिन इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। फैजान ने इंटीरियर डिजाइन का कोर्स किया था और परिवार की उम्मीदों का केंद्र थे। उनके माता-पिता और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह हादसा सड़क सुरक्षा की गंभीर समस्या को उजागर करता है। गलत दिशा में वाहन चलाना और तेज रफ्तार जानलेवा साबित हो रही है। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लिया है और जांच जारी है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।