CLOSE AD

Hapur की बेटी रिया वर्मा ने अमेरिका में लहराया तिरंगा, वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2025 में जीते 5 पदक,

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में उत्तर प्रदेश पुलिस की कांस्टेबल और हापुड़ की बेटी रिया वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 पदक जीते। तैराकी प्रतियोगिताओं में रिया ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर भारत और हापुड़ का मान बढ़ाया। वर्तमान में सहारनपुर में तैनात रिया की इस उपलब्धि से उनके परिवार, समाज और पूरे जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई है।

रिया वर्मा की उपलब्धियां (Hapur)

27 जून से 7 जुलाई 2025 तक बर्मिंघम, अलबामा (USA) में चल रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में दुनिया भर के पुलिस और फायर सर्विस के उत्कृष्ट खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। हापुड़ शहर के गोपीपुरा मोहल्ला निवासी राजीव वर्मा की पुत्री रिया वर्मा ने तैराकी प्रतियोगिता में यह उपलब्धियां हासिल कीं:

  • 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक: सिल्वर मेडल
  • 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक: सिल्वर मेडल
  • फ्रीस्टाइल रिले: 2 गोल्ड मेडल
  • मिक्स्ड मेडले: ब्रॉन्ज मेडल
  • Hapur
    Hapur

समाज और जनपद में उत्साह (Hapur)

ठठेरे समाज के रामअवतार वर्मा ने कहा, “रिया ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर तिरंगा लहराकर देश और समाज का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं।” रिया की सफलता पर उनके माता-पिता राजीव वर्मा और राजेश्वरी वर्मा, साथ ही पंकज अग्रवाल, रामानंद राय, डॉ. विक्रांत बंसल, जिमखाना क्लब के प्रधान मनित अग्रवाल, अनुज जैन, बेनर्जी भारती, संजीव वर्मा, रामनिवास वर्मा, अंकित वर्मा, अनुज शर्मा (एडवोकेट), राजेंद्र वर्मा (एडवोकेट), पुनीत शर्मा, मदन सैनी, और रामकुमार त्यागी पहलवान ने बधाई दी।

वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 (Hapur)

वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है, जिसमें पुलिस, फायर सर्विस, और आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारी 50 से अधिक खेल विधाओं में भाग लेते हैं। इस वर्ष बर्मिंघम में आयोजित इस आयोजन में भारत की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस के 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें रिया वर्मा का प्रदर्शन असाधारण रहा।

रिया का प्रेरणादायक सफर (Hapur)

सहारनपुर में तैनात रिया वर्मा ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिखाया कि दृढ़ संकल्प के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उनकी इस उपलब्धि ने युवाओं, विशेषकर महिलाओं, के लिए एक प्रेरणा स्थापित की है।

add
add

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News