Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हुई थी, के खिलाफ देशभर में गुस्सा और शोक की लहर है। इस हमले का विरोध हापुड़ की आवास विकास कॉलोनी में भी देखने को मिला। रविवार को कॉलोनी वासियों ने सभासद रुद्राक्ष त्यागी के नेतृत्व में पाकिस्तान का स्टीकर झंडा सड़क पर रखकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने झंडे पर चप्पलें मारीं और थूककर अपना गुस्सा जाहिर किया। इस दौरान सड़क से गुजरने वाले वाहनों ने भी विरोध में हिस्सा लिया।
पाकिस्तान के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
जानकारी के अनुसार, आवास विकास कॉलोनी में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को निशाना बनाया, जो देश की एकता और अखंडता पर हमला है। इस घटना ने लोगों में गहरी नाराजगी पैदा की है। सभासद रुद्राक्ष त्यागी ने कहा, “पहलगाम घूमने गए पर्यटकों को क्या पता था कि आतंकी हमला हो जाएगा। अपने ही देश में धर्म पूछकर गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। यह बेहद शर्मनाक है।”
पाकिस्तान पर साधा निशाना
रुद्राश त्यागी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, “पाकिस्तान हमेशा पीठ पीछे से हमला करता है। वहां की सरकार का कोई वजूद नहीं है, वहां आर्मी और आतंकवादी हावी हैं। उनकी जनता भी भारत से नफरत करती है।
