Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद के दो गांवों के ग्राम प्रधानों के वित्तीय अधिकार सीज होने से नाराज जिले के अन्य प्रधानों ने बुधवार को विकास भवन पर प्रदर्शन किया। जहां प्रधानों ने मामले में दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, दो दिनों में मामले का निस्तारण न होने पर सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की चेतावनी दी है। इसको लेकर एक ज्ञापन डीपीआरओ को भी सौंपा है।
क्या है पूरा मामला
मतनौरा के प्रधान संजीव गुर्जर ने कहा कि ग्राम पंचायत असौड़ा और रसूलपुर बहलालेपुर के प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए गए हैं। जबकि, ग्राम प्रधान तकनीकी रूप से प्रशिक्षित नहीं हैं। किसी भी निर्माण आदि कार्य में गुणवत्ता एवं तकनीक का दायित्व जेई व पंचायत सचिव का है। उक्त दोनों ग्राम पंचायतों में पूर्व में कई जांच हुई। जिसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई, लेकिन अब पक्षपात पूर्ण तरीके से एवं राजनीतिक प्रभाव के चलते वित्तीय अधिकार सीज किए गए हैं।
प्रधानों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त (Hapur)
मलकपुर के प्रधान हरविंदर सिंह ने कहा कि उक्त ग्राम पंचायतों में पुन: जांच कराई जानी चाहिए। तब तक के लिए अधिकार वापिस किए जाए। साथ ही जांच के लिए कमेटी पंचायत स्तर पर नहीं बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानों की लंबित जांचों में वित्तीय अधिकार सीज नहीं होने चाहिए। अन्यथा, प्रधान एकत्र होकर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रधानों का शोषण है। जबकि, प्रधान ग्रामीणाें के हक में कदम उठाकर कार्य कर रहे हैं।
यह रहे मौजूद
इस दाैरान प्रधान सोहनवीर, संजीव कुमार, संजय प्रधान, जितेंद्र प्रधान, राहुल कुमार, शाहकमाल चौधरी, श्यामेंद्र, कमलेश, मनोज पालीवाल, फुरकान राणा, विनोद कुमार, शाेबिर त्यागी आदि ग्राम प्रधान मौजूद थे।