CLOSE AD

Hapur फर्जी मंत्री प्रतिनिधि बनकर थाना प्रभारी पर किया रौब गालिब, हवालात पहुंचा आरोपी

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur)के कपूरपुर थाना क्षेत्र में हाल ही में चर्चित सूफियान हत्याकांड ने एक नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाने वाले एक युवक ने खुद को केंद्रीय मंत्री का प्रतिनिधि बताकर थाना प्रभारी को धमकी भरी भाषा में फोन किया। इतना ही नहीं उन्हें अपनी धमकी में लेने का प्रयास किया। लेकिन उसकी यह चाल कामयाब न हो सकी। पुलिस ने आरोपी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को कपूरपुर थाना प्रभारी विनोद पांडेय के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को कैबिनेट मंत्री का प्रतिनिधि बताते हुए सूफियान हत्याकांड में पुलिस की सुस्ती पर सवाल दागे। उसने पूछा कि अब तक मुख्य आरोपियों को क्यों नहीं पकड़ा गया। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि दो आरोपियोंआशीष और अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश तेजी से जारी है। लेकिन इस जवाब से आरोपी भड़क गया और गुस्से में थाना प्रभारी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उसने धमकी देते हुए कहा कि अगर जल्द कार्रवाई न हुई तो परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

थाना प्रभारी को हुआ शक (Hapur)

थाना प्रभारी को कॉलर पर शक हुआ और उन्होंने तुरंत जांच शुरू कर दी। कॉल डिटेल्स और अन्य सुरागों से पता चला कि आरोपी हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव हाफिजपुर का रहने वाला प्रवीण कुमार है। वह स्थानीय ब्लॉक में संविदा पर काम करता है। पुलिस ने आनन-फानन में प्रवीण को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने “बस ऐसे ही” कॉल कर दी थी, लेकिन कोई ठोस वजह नहीं बता सका। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि प्रवीण ने जनपद के एक अन्य थाने के प्रभारी को भी इसी तरह फोन कर रौब झाड़ने की कोशिश की थी।

क्या था सूफियान हत्याकांड (Hapur)

यह घटना हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सिरोधन के 25 वर्षीय युवक सूफियान की क्रूर हत्या से जुड़ी है। अप्रैल 2025 में गांव के ही नितिन उर्फ बाटा (पूर्व जिला पंचायत सदस्य का बेटा) के साथ सूफियान की दुकान पर मामूली विवाद हुआ था, जिसमें नितिन को बेइज्जती महसूस हुई। रंजिश के चलते नितिन ने अपने दोस्तों आशीष, अभिषेक और अन्य के साथ मिलकर सूफियान का नोएडा से अपहरण कर लिया। फिर बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र के देवराला जंगल में डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को जला कर फेंक दिया। शव की पहचान कपड़ों और जूतों से हुई।

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार (Hapur )

पुलिस ने 10 सितंबर को नितिन, आशीष, अभिषेक समेत 8-9 नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। 15 सितंबर को आशीष और अभिषेक को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल डंडा बरामद कर लिया गया।

Add
Add
Add-----
Add—–

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

-Advertisement-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-