Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद (Hapur) के नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। दिल्ली रोड स्थित आनंद विहार बिजली घर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक हथियार तस्कर शौकत को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पौनिया बंदूक, दो तमंचे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। यह कार्रवाई 6 अगस्त को उसी क्षेत्र में एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद हुई, जिसमें शौकत का साथी महेश गिरफ्तार हुआ था। पुलिस ने इस मामले में गहन जांच शुरू की है ताकि इस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने इस कार्रवाई की सराहना की, लेकिन साथ ही अवैध हथियारों की बढ़ती तस्करी पर चिंता भी जताई।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
नगर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिल्ली रोड पर आनंद विहार बिजली घर के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका, जिसकी पहचान शौकत, निवासी गांव कस्तला कासमाबाद, थाना पिलखुवा, जिला हापुड़ के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पौनिया बंदूक, दो तमंचे और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में शौकत ने खुलासा किया कि वह अपने साथी महेश के साथ मिलकर अवैध हथियारों का निर्माण और तस्करी करता था।
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Hapur)
यह कार्रवाई 6 अगस्त 2025 को उसी क्षेत्र में हुई एक अन्य घटना से जुड़ी है, जब नगर कोतवाली पुलिस ने नगौला बंबा चौराहे के पास एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। उस दौरान शौकत के साथी महेश को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से छह बने और अधबने तमंचे, एक वैल्डिंग मशीन, ग्राइंडर, चार पाइप और अन्य हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए थे। महेश ने बताया था कि वह वैल्डिंग का काम करता है और शौकत द्वारा बनाए गए तमंचों में लकड़ी की चाप लगाने का काम करता था।
तस्करी का तरीका (Hapur)
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बढ़ई का काम करता है और तमंचों के लिए लकड़ी की चाप तैयार करता था, जबकि महेश धातु के हिस्सों को वैल्डिंग और ग्राइंडिंग के जरिए तैयार करता था। दोनों मिलकर इन तमंचों को 5,000 से 7,000 रुपये में आपराधिक तत्वों को बेचते थे। शौकत ने स्वीकार किया कि वह और महेश डिमांड के आधार पर हथियारों की सप्लाई करते थे, जो आसपास के जिलों में अपराधियों तक पहुंचाए जाते थे।
पुलिस की कार्रवाई और जांच(Hapur)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शौकत के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है ताकि उसके नेटवर्क और अन्य संभावित सहयोगियों का पता लगाया जा सके। पुलिस को आशंका है कि यह नेटवर्क हापुड़ के अलावा गाजियाबाद, मेरठ और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में भी सक्रिय हो सकता है। शौकत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।