Khabarwala 24 News (साहिल अंसारी) हापुड़ पुलिस (Hapur Police) का सराहनीय प्रयास। हुआं यू कि बुलंदशहर रोड पर उस वक्त हंगामा मच गया जब एक शख्स का बैग मयूरी में छूट गया, जिसमें 5 हजार रुपये और जरूरी सामान था। लेकिन हापुड़ पुलिस (Hapur Police)ने अपनी फुर्ती दिखाते हुए बैग ढूंढकर जुल्फिकार को लौटा दिया। बैग मिलते ही जुल्फिकार ने पुलिस का दिल से आभार जताया।
मयूरी में भूला बैग, जुल्फिकार की उड़ी नींद
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बछलौता गांव के जुल्फिकार अपनी ससुराल, राजीव विहार, मयूरी से जा रहे थे। जल्दबाजी में वो अपना बैग मयूरी में ही भूल गए, जिसमें 5 हजार रुपये, कपड़े और जरूरी दस्तावेज थे। जब बैग की याद आई, तो जुल्फिकार के होश उड़ गए। उन्होंने फटाफट मयूरी ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता न चला। घबराते हुए वो जदीद पुलिस चौकी पहुंचे और चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार को बताया।
Hapur Police का धांसू एक्शन: सीसीटीवी से मिला सुराग
Hapur police के चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने तुरंत एक्शन लिया। वो जुल्फिकार को लेकर मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। फुटेज में मयूरी का नंबर दिख गया। पुलिस ने चालक से संपर्क किया, उसे बुलाया और पूछताछ के बाद बैग बरामद कर लिया। बैग को जुल्फिकार को सौंप दिया गया, जिनकी खुशी का ठिकाना न रहा।
जुल्फिकार का दिल से शुक्रिया
बैग मिलने पर जुल्फिकार ने कहा, “हापुड़ पुलिस ( Hapur Police ) ने गजब का काम किया! भाईयों का शुक्रिया!” जदीद पुलिस चौकी की इस तत्परता की सोशल मीडिया पर भी तारीफ हो रही है। लोग कह रहे हैं, “ये है असली पुलिस का भौकाल!”
