Hapur हापुड़ पुलिस की पहल, कोड करें स्कैन परीक्षा केंद्र और रुकने के स्थान के बारे में जानें

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए शुक्रवार से परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। परीक्षा में शामिल होने वाले हजारों परीक्षार्थियों को परेशानी न हो इसके लिए यातायात पुलिस ने शहर के सार्वजनिक स्थानों पर परीक्षा केंद्र और परीक्षार्थियों को रात में कहां पर रुकना है। इसको लेकर क्यूआर कोड जारी किए हैं। इनका रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक परीक्षार्थी इसका लाभ ले सकें।

इन इन तिथियों में अभी होनी है परीक्षा (Hapur)

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आज शुक्रवार से शुरू हुई है। यह परीक्षा 24 अगस्त, 25 अगस्त के अलावा 30 और 31 अगस्त को भी आयोजित होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए शहर में हजारों की संख्या परीक्षार्थियों के पहुंचने का क्रम जारी है। होटल और धर्मशाला फुल होने के कारण परीक्षार्थियों को रात में रुकने की परेशानी हो रही है। काफी संख्या में परीक्षार्थी गुरुवार की रात रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों पर रुके। अब पुलिस ने परीक्षार्थियों की परेशानी को दूर करने के लिए पहल की है।

Hapur हापुड़ पुलिस की पहल, कोड करें स्कैन परीक्षा केंद्र और रुकने के स्थान के बारे में जानें

परिक्षार्थियों को मिलेगी राहत (Hapur)

यातायात पुलिस की ओर से शहर के रेलवे स्टेशन, मुख्य चौराहा और तिराहा पर परीक्षा केंद्रों के नाम और एक स्कैनर लगाया है। इस स्कैनर की मदद से परीक्षार्थी यह पता कर सकते हैं कि उनका परीक्षा केंद्र किस स्थान पर हैं और वहां कैसे पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा परीक्षार्थियों को रात में ठहरने के लिए भी व्यवस्था पुलिस द्वारा की गई है।

महिला अभ्यार्थी के लिए रात में ठहरने की यहां की व्यवस्था (Hapur)

महिला अभ्यर्थियों के लिए एसएसवी डिग्री कालेज, रामलीला मैदान के सामने अग्रसैन भवन, स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित आर्य कन्या डिग्री कालेज में व्यवस्था की गई है।

पुरुष अभ्यर्थी के लिए यहां की व्यवस्था (Hapur)

इसके अलावा पुरुष अभ्यर्थियों के लिए गढ़ रोड स्थित दयाल रेजेंसी, मनोहर रेजेंसी, दिल्ली रोड स्थित प्रकाश रेजेंसी और तगासराय स्थित चौधरी ताराचंद डिग्री कालेज में ठहरने की व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थी रूकने की व्यवस्था के लिए जगह-जगह लगाए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं।

Hapur हापुड़ पुलिस की पहल, कोड करें स्कैन परीक्षा केंद्र और रुकने के स्थान के बारे में जानें Hapur हापुड़ पुलिस की पहल, कोड करें स्कैन परीक्षा केंद्र और रुकने के स्थान के बारे में जानें Hapur हापुड़ पुलिस की पहल, कोड करें स्कैन परीक्षा केंद्र और रुकने के स्थान के बारे में जानें Hapur हापुड़ पुलिस की पहल, कोड करें स्कैन परीक्षा केंद्र और रुकने के स्थान के बारे में जानें Hapur हापुड़ पुलिस की पहल, कोड करें स्कैन परीक्षा केंद्र और रुकने के स्थान के बारे में जानें Hapur हापुड़ पुलिस की पहल, कोड करें स्कैन परीक्षा केंद्र और रुकने के स्थान के बारे में जानें Hapur हापुड़ पुलिस की पहल, कोड करें स्कैन परीक्षा केंद्र और रुकने के स्थान के बारे में जानें Hapur हापुड़ पुलिस की पहल, कोड करें स्कैन परीक्षा केंद्र और रुकने के स्थान के बारे में जानें

spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-