Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने दो बंद मकानों में हुई चोरियों की वारदात का खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी बंद पड़े मकानों को निशाना बनाते थे।
क्या है पूरा मामला
सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात कोतवाली पुलिस दिल्ली रोड पर आनंद विहार नाले के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कार सवार चोर नाले की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन चोरों ने कार मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर चार शातिर चोरों को दबोच लिया।
कौन हैं पक़ड़े गए आरोपी
पकड़े गए आरोपियों में आकाश यादव (गांव गौरीपुर, जिला आजमगढ़, हाल पता जहांगीरपुरी, दिल्ली), अकरम उर्फ शाहरुख (जहांगीरपुरी, दिल्ली), शिवम सैनी (मोहल्ला चौधरियान, स्योहारा, जिला बिजनौर, हाल पता जहांगीरपुरी, दिल्ली) और मोनिश अहमद (सीलमपुर, दिल्ली)। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने 11 जनवरी को दिल्ली रोड स्थित अपनाघर कॉलोनी में मनोज सिंहल के बंद मकान का ताला तोड़कर गहने और नकदी चुराई थी। इसके अलावा, फ्रीगंज रोड पर विवेक विहार, गोपाल वाटिका के पास एक अन्य बंद मकान से चांदी के गहने, नकदी और सामान चोरी किया था।
आरोपियों ने यह बताया
आरोपी मोनिश अहमद ने बताया कि वह अपनी कार से आकाश यादव, अकरम उर्फ शाहरुख और शिवम सैनी के साथ हापुड़ आता था। तीनों साथी बंद मकानों में सेंधमारी कर चोरी करते थे, और इसके बाद मोनिश उन्हें लेकर दिल्ली लौट जाता था।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर अपराधी हैं। आकाश यादव के खिलाफ दिल्ली, मोदीनगर, गाजियाबाद और हापुड़ के विभिन्न थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं। अकरम के खिलाफ तीन, जबकि शिवम सैनी और मोनिश अहमद के खिलाफ दो-दो मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
यह किया बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए गहने, नकदी, चोरी के उपकरण, चाकू, तमंचा, कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है।
