हापुड़, 30 दिसंबर (khabarwala24)। हापुड़ जिले में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। उड़ीसा से तस्करी कर लाए गए 2.24 कुंतल गांजे को जब्त किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से दो कारें तथा चार मोबाइल फोन भी बरामद किए। यह कार्रवाई हापुड़ देहात क्षेत्र के किठौर रोड पर की गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की
पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि गांजे की बड़ी खेप उड़ीसा से तस्करी कर हापुड़ देहात क्षेत्र के किठौर रोड से गुजरने वाली है। इस जानकारी के आधार पर एसटीएफ की टीम ने थाना हापुड़ देहात के प्रभारी पटनीश कुमार से संपर्क किया। दोनों टीमों ने मिलकर किठौर रोड पर नाका लगाया और आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू कर दी।
इसी दौरान दो कारें संदिग्ध लगीं। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर दोनों कारों को रोक लिया। तलाशी लेने पर कारों से 2 कुंतल 24 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। साथ ही दोनों कारें और चार मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने चारों आरोपियों को मौके से ही पकड़ लिया। उनकी पहचान इस प्रकार है:
- अनुज, निवासी ग्राम पबला, थाना इंचौली, जनपद मेरठ
- अमजद, निवासी टंकी के पास इंचौली, थाना इंचौली, जनपद मेरठ
- राहुल, निवासी बीटा, थाना इंचौली, जनपद मेरठ
- खूशनूद खान, निवासी ग्राम बुटराडा, थाना बावरी, जनपद शामली
पूछताछ में सामने आया पूरा नेटवर्क
आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो गांजा तस्करी का पूरा नेटवर्क सामने आया। आरोपियों ने बताया कि ग्राम खोखनी, थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर के ग्राम प्रधान फरमान ने इस पूरे धंधे की योजना बनाई थी। फरमान ने पहले सिवास खास निवासी शाहआलम को उड़ीसा गांजा खरीदने भेजा। इसके बाद इन चारों आरोपियों को गांजा लाने के लिए उड़ीसा भेजा गया।
गांजा उड़ीसा के विश्वजीत नाम के व्यक्ति से 4000 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदा गया था। आरोपियों को इसे ग्राम खोखनी में फरमान द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचाना था। फरमान इस गांजे को 8 से 10 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचने वाला था।
आरोपियों का बैकग्राउंड
- अमजद मेरठ के गंगानगर में जैदी ई-रिक्शा एंड बैटरी की एजेंसी चलाता है। वह जल्दी पैसा कमाने के लालच में अपने मामा के जरिए फरमान से मिला और गांजा तस्करी में शामिल हो गया।
- राहुल खेतीबाड़ी का काम करता है।
- अनुज मेरठ के गंगानगर में गीतांजली नाम से ओयो होटल चलाता है। उसकी अमजद से जान-पहचान थी, जिसके कारण वह भी इस धंधे में जुड़ गया।
- खूशनूद खान ट्रक ड्राइवर है और साल 2021 से शाहआलम के साथ मिलकर गांजे की तस्करी कर रहा था।
यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में पुलिस की सतर्कता को दिखाती है। मामले की आगे की जांच जारी है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


