Khabarwala24 Hapur News: हापुड़ के मशहूर तीर्थस्थल ब्रजघाट में गुरुवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब अंतिम संस्कार के लिए लाया गया शव असल में प्लास्टिक की डमी निकला। चिता पर लकड़ियां सज चुकी थीं, पंडित जी मंत्र पढ़ रहे थे, कफन हटाते ही सबके होश उड़ गए। कार की तलाशी ली तो दो और डमी मिलीं। अब सबसे बड़ा सवाल – असली शव कहाँ गया?
दिल्ली में हुई थी मौत, ब्रजघाट लाए थे दाह संस्कार के लिए (Hapur News)
दिल्ली के पालम इलाके में रहने वाले कमल कुमार करोल बाग में कपड़े का बिजनेस करते हैं। उनके यहां ओडिशा का रहने वाला अंशुल (उम्र करीब 30 साल) कई सालों से नौकरी करता था। छह दिन पहले अंशुल की तबीयत खराब हुई तो मालिक कमल ने उसे पालम के अंसारी अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार रात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव परिजनों को सौंप दिया। कमल, उनका साथी आशीष और कुछ लोग गुरुवार सुबह अंशुल का दाह संस्कार करने ब्रजघाट पहुंचे।
कफन हटाते ही सब रह गए दंग! (Hapur News)
सब कुछ नॉर्मल चल रहा था। चिता तैयार, कपूर-धूप जला, मंत्र शुरू। जैसे ही कफन हटाया गया तो सबकी सांसें थम गईं। अंदर इंसान का शव नहीं, प्लास्टिक की पूरी बॉडी डमी थी! पहले किसी को यकीन नहीं हुआ। फिर पूरी तरह कफन हटाया तो साफ दिखा – न हाथ-पैर असली, न चेहरा। बस प्लास्टिक की गुड़िया! देखते ही देखते श्मशान घाट पर चीख-पुकार मच गई।
कार से निकलीं दो और डमी, पुलिस ने पकड़े दो लोग (Hapur News)
सूचना मिलते ही ब्रजघाट पुलिस मौके पर पहुंची। शव लाने वाली कार की तलाशी ली गई तो डिग्गी से दो और इंसानी साइज की प्लास्टिक डमी बरामद हुईं। पुलिस ने तुरंत कमल और आशीष नाम के दो लोगों को हिरासत में ले लिया। कार सीज कर दी, तीनों डमी कब्जे में ले लीं। पूछताछ शुरू हो चुकी है।
अब ये सवाल हर किसी की जुबान पर (Hapur News)
- असली शव कहाँ गया?
- अस्पताल ने डमी क्यों दी?
- तीन-तीन डमी कार में क्यों थीं?
- क्या ये कोई बड़ा रैकेट है?
- कहीं ऑर्गन तस्करी तो नहीं?
लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कोई कह रहा है शव चोरी हुआ, कोई बोल रहा है ऑर्गन निकाल लिए गए। ब्रजघाट में अफरा-तफरी का माहौल है।
पुलिस ने शुरू की गहन जांच (Hapur News)
पुलिस का कहना है कि मामला बहुत गंभीर है। दिल्ली के अंसारी अस्पताल से लेकर शवगृह तक हर चीज की जांच हो रही है। दोनों हिरासत में लिए गए लोगों से सख्ती से पूछताछ चल रही है। जल्द ही पूरा सच सामने आएगा।
ब्रजघाट में दहशत, लोग बोले – पहली बार देखा ऐसा (Hapur News)
स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। एक बुजुर्ग बोले, “50 साल से यहां रह रहा हूं, ऐसा कभी नहीं देखा। डमी को कफन पहनाकर लाना मतलब कुछ बहुत गलत हुआ है।” लोग अब यही पूछ रहे हैं – अंशुल का असली शव कहाँ है?
यह मामला जितना डरावना है, उतना ही रहस्यमयी भी। पुलिस जांच में जो भी सामने आएगा, पूरे देश की नजर इसी पर रहेगी।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















