Khabarwala24 Hapur News: देहरादून में संपन्न हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के राष्ट्रीय अधिवेशन में पिलखुवा की बेटी क्षमा शर्मा को सत्र 2026 के लिए दोबारा राष्ट्रीय मंत्री का बड़ा पद सौंपा गया। नई कार्यकारिणी की घोषणा होते ही पूरे पिलखुवा में खुशी की लहर दौड़ गई। शहर में जगह-जगह आतिशबाजी हुई और मिठाइयां बांटी गईं।
छात्र राजनीति में लंबा सफर, एक के बाद एक मिली बड़ी जिम्मेदारियां (Hapur News)
क्षमा शर्मा लंबे समय से छात्र राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने राणा डिग्री कॉलेज में संयुक्त सचिव के रूप में काम शुरू किया। फिर नगर छात्रा प्रमुख, विभाग छात्रा प्रमुख, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश सहमंत्री और मेरठ प्रांत की प्रदेश मंत्री बनीं। उनकी मेहनत और छात्राओं के बीच पकड़ को देखते हुए ABVP ने उन्हें फिर से राष्ट्रीय मंत्री बनाया।
घर लौटीं क्षमा का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
जैसे ही क्षमा शर्मा पिलखुवा पहुंचीं, ABVP कार्यकर्ताओं और युवाओं ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। जगह-जगह बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही। भाजपा नेता अशोक शर्मा (बंदूक वाले) समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
क्षमा शर्मा बोलीं – “ये सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है”
क्षमा शर्मा ने कहा, “यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है और साथ ही बड़ी जिम्मेदारी भी। मैं सभी कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और ABVP नेतृत्व का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। आगे मैं छात्राओं के मुद्दों, कैंपस एक्टिविटी और संगठन को मजबूत करने पर पूरा फोकस दूंगी।”
लोगों का कहना है कि क्षमा शर्मा की इस उपलब्धि से पिलखुवा का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है। यह हापुड़ जिले के लिए भी गर्व की बात है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















