Khabarwala 24 News Hapur : उत्तर प्रदेश के हापुड़(Hapur) जिले के पिलखुवा में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाले हादसे ने औद्योगिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। धौलाना रोड स्थित सालासर लोहे के पाइप मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में टीन शेड डालने के दौरान भारी कैंची मशीन अचानक गिर पड़ी, जिससे पांच मजदूर दब गए। इस हादसे में 60 वर्षीय मजदूर विजय शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया, जिनमें से दो को गाजियाबाद रेफर किया गया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
बुधवार शाम करीब 5 बजे सालासर फैक्ट्री में पुराने टीन शेड को हटाकर नया शेड लगाने का कार्य चल रहा था। फैक्ट्री, जो लोहे के पाइप उत्पादन में सक्रिय है, में लगभग 50-60 मजदूर रोजाना काम करते हैं। जानकारी के अनुसार, पुरानी और जर्जर कैंची मशीन (लोहे की भारी कटिंग मशीन) अचानक ऊंचाई से नीचे गिर पड़ी। इससे टीन शेड के नीचे काम कर रहे पांच मजदूर दब गए। अफरा-तफरी मच गई, और साथी मजदूरों ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस व एंबुलेंस बुलाई।
मजदूरों को मलबे से निकाला (Hapur)
मौके पर पहुंची राहत टीम ने मलबे से मजदूरों को निकाला। विजय शर्मा पुत्र रतीराम (60 वर्ष), पिलखुवा के स्थानीय निवासी, को भारी चोटें लगीं और उन्हें बचाया नहीं जा सका। विजय फैक्ट्री में लंबे समय से मजदूरी कर रहे थे और परिवार का एकमात्र सहारा थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। घायलों में शादाब पुत्र सोनी (21 वर्ष) और अजहर (28 वर्ष) की हालत गंभीर है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद गाजियाबाद के रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। फैसल पुत्र सोनी (22 वर्ष) को खेड़ा के बांके बिहारी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जबकि एक अन्य मजदूर को मामूली चोटें आईं, जिनका स्थानीय क्लीनिक में इलाज हो गया।
अफसर मौके पर पहुंचे (Hapur)
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। एसडीएम , सीओ और थाना प्रभारी ने बचाव कार्यों का निर्देशन किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।